तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,544 हुई, नौ और लोगों की मौत

By भाषा | Published: August 12, 2020 03:49 PM2020-08-12T15:49:36+5:302020-08-12T15:49:36+5:30

तेलंगाना में खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक 61,294 लोग मुक्त हो चुके हैं

number of infected increased to 84,544 In Telangana nine more people died | तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,544 हुई, नौ और लोगों की मौत

भारत दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsराज्य में 22,596 कोरोना वायरस मरीजों का इलाज चल रहा हैराज्य में स्वस्थ होने की दर 72.49 फीसदी है। 

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,897 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 84,544 हो गई। वहीं, इस खतरनाक वायरस से नौ और लोगों की मौत हो गई। बुधवार को एक सरकारी बुलेटिन में 11 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा गया कि नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 654 हो गई। कुल नए 1,897 मरीजों में से 479 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सामने आए हैं।

इसके बाद मेडचल-मल्काजगिरि से 172, रंगारेड्डी से 162, संगारेड्डी से 107 और वारंगल रेड्डी से 87 मरीज सामने आए हैं। कोमारान भीम असीफाबाद में पांच मरीज मिले हैं, इसके अलावा बाकी सभी 32 जिलों से दहाई में मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृत्यु दर 0.77 फीसदी है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक 61,294 लोग मुक्त हो चुके हैं जबकि 22,596 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 72.49 फीसदी है। 

अरुणाचल प्रदेश में 61 सुरक्षाकर्मियों सहित कोरोना वायरस के 96 नए मरीज सामने आए

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए हैं, जिससे बुधवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,327 हो गई। नए मामलों में 61 सुरक्षाकर्मी हैं। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए 96 मामलों में से 27 मरीज अंजॉ जिले से, 19 राजधानी परिसर क्षेत्र से, 16 मामले पश्चिमी सियांग से, 12 मामले लोहित से, आठ मामले पापुमपारे से, छह मामले पूर्वी सियांग से, चार मामले चांगलांग जिले से, दो-दो मामले पूर्वी कामेंग और निचली दिबांग घाटी से सामने आए हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा, ‘‘अर्धसैनिक बल के 61 जवान संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अंजॉ में 27, पश्चिमी सियांग में 14, पापुमपारे में सात, लोहित में छह, पूर्वी सियांग में पांच और चांगलांग में दो जवान संक्रमित हैं।’’

Web Title: number of infected increased to 84,544 In Telangana nine more people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे