दिल्ली में कोविड निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या दो महीने में 58,000 से कम होकर 472 हुई

By भाषा | Published: July 15, 2021 12:49 AM2021-07-15T00:49:34+5:302021-07-15T00:49:34+5:30

Number of COVID containment zones in Delhi reduced from 58,000 to 472 in two months | दिल्ली में कोविड निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या दो महीने में 58,000 से कम होकर 472 हुई

दिल्ली में कोविड निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या दो महीने में 58,000 से कम होकर 472 हुई

नयी दिल्ली, 14 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मंद पड़ने के साथ ही पिछले दो महीनों में निषिद्ध क्षेत्रों (कन्टेनमेंट जोन) की संख्या 58,000 से घटकर 500 से कम रह गई।

निषिद्ध क्षेत्र ऐसे आवासीय इलाके होते हैं, जहां कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन या इससे ज्यादा हो। इसमें प्रवेश और निकास पर पूर्ण रोक रहती है और बड़े पैमाने पर जांच करने और संपर्कों का पता लगाने जैसे उपाय किए जाते हैं।

राजस्व विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 11 जिलों में कुल निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 472 है। दक्षिण पूर्वी दिल्ली में एक भी निषिद्ध क्षेत्र नहीं है, जबकि पूर्वी दिल्ली में छह, मध्य दिल्ली में आठ और उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10 ऐसे क्षेत्र हैं।

नई दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा 176 निषिद्ध क्षेत्र हैं। उत्तरी दिल्ली में 86, दक्षिण दिल्ली में 64, पश्चिमी दिल्ली में 35, शाहदरा में 34, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 30 और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 23 ऐसे क्षेत्र हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of COVID containment zones in Delhi reduced from 58,000 to 472 in two months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे