Coronavirus Taja Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 4789, मृतकों की संख्या 124

By भाषा | Published: April 7, 2020 09:22 PM2020-04-07T21:22:04+5:302020-04-07T21:34:06+5:30

आंध्र प्रदेश में कुल 266 लोग संक्रमित हैं।  मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 229, कर्नाटक में 175 और गुजरात में 165 हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर से 109, पश्चिम बंगाल में 91, हरियाणा में 90 और पंजाब में 91 मामले सामने आए हैं। बिहार में 32 जबकि उत्तराखंड में 31 और असम में 26 मामले हैं।

Number of corona virus infected in India increased to 4,789, number of dead 124 | Coronavirus Taja Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 4789, मृतकों की संख्या 124

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में 4,312 संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 352 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में चार, महाराष्ट्र और राजस्थान में तीन-तीन एवं गुजरात, ओडिशा और पंजाब में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मंगलवार तक मृतकों का आंकड़ा 124 हो गया है और संक्रमित मरीजों की संख्या 4789 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 508 नये मामले सामने आये हैं और इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई। 

देश में 4,312 संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 352 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और एक व्यक्ति विदेश जा चुका है। कुल मामलों में 66 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में चार, महाराष्ट्र और राजस्थान में तीन-तीन एवं गुजरात, ओडिशा और पंजाब में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

 कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा 48 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13, तेलंगाना, पंजाब और दिल्ली में सात-सात और तमिलनाडु में पांच मौतें हुई हैं। इसके अलावा कर्नाटक में चार मौत हुई है जबकि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो मौतें हुई हैं। बिहार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

हालांकि, राज्यों की ओर से सीधे जारी आंकड़ों पर आधारित पीटीआई की तालिका के मुताबिक सोमवार रात तक देश में कम से कम 143 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 4,998 है। इनमें से, 414 इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित संख्या और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में काफी अंतर है।

अधिकारी इसके लिए प्रक्रियात्मक देरी को मुख्य वजह बता रहे हैं। देश में संक्रमण के सबसे अधिक 868 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 621 और दिल्ली में 576 मामले हैं।   तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या 364, केरल में 327, उत्तर प्रदेश में 305 और राजस्थान में 288 हैं।

आंध्र प्रदेश में कुल 266 लोग संक्रमित हैं।  मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 229, कर्नाटक में 175 और गुजरात में 165 हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर से 109, पश्चिम बंगाल में 91, हरियाणा में 90 और पंजाब में 91 मामले सामने आए हैं। बिहार में 32 जबकि उत्तराखंड में 31 और असम में 26 मामले हैं।

ओडिशा में 42, चंडीगढ़ में 18, लद्दाख में 14 और हिमाचल प्रदेश में अब तक 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और छत्तीसगढ़ से 10 मामले सामने आए हैं। गोवा में सात और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं। वहीं, झारखंड में चार और मणिपुर में दो लोगों में जबकि त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “राज्यवार आंकड़ों की अभी और पुष्टि एवं मिलान किया जा सकता है।”  

Web Title: Number of corona virus infected in India increased to 4,789, number of dead 124

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे