बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या 3000 के पार, जानें राज्य के हर जिला में संक्रमितों की संख्या

By भाषा | Published: May 28, 2020 05:24 AM2020-05-28T05:24:22+5:302020-05-28T05:24:22+5:30

बिहार में अबतक 68262 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 918 मरीज ठीक हुए हैं।

Number of cases of corona virus infection in Bihar cross 3000, know the number of infected in every district of the state | बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या 3000 के पार, जानें राज्य के हर जिला में संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 218 और रोहतास में 201 है।तीन मई के बाद बिहार आने वाले 2072 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

पटनाबिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 3036 हो गये हैं । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को जो 68 नये मामले प्रकाश में आए हैं उनमें अररिया के 15, मधेपुरा के नौ, सीतामढी के छह, अरवल के पांच, सारण, दरभंगा एवं कैमूर के चार—चार, सहरसा, बेगूसराय, पूर्णिया एवं औरंगाबाद के तीन—तीन, मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के दो—दो, वैशाली किशनगंज, पटना, सिवान एवं नवादा के एक—एक मामले शामिल हैं।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 218, रोहतास में 201, मधुबनी में 176, बेगूसराय में 160, मुंगेर में 148, खगडिया में 143, कटिहार में 134, बक्सर में 114, जहानाबाद में 112, बांका में 106, गोपालगंज में 99, भागलपुर में 95, नालंदा में 91, पूर्वी चंपारण में 83, नवादा में 72, दरभंगा में 69, सिवान में 67, समस्तीपुर में 63, औरंगाबाद 62, वैशाली में 60, सहरसा एवं सुपौल में 57—57, गया एवं कैमूर में 53—53, मधेपुरा एवं शेखपुरा में 52—52, पूर्णिया में 48, भोजपुर एवं सारण में 47—47, सीतामढी में 45, पश्चिम चंपारण में 42, मुजफ्फरपुर में 41, अरवल में 39, लखीसराय एवं किशनगंज में 32—32, जमुई एवं अररिया में 29—29 तथा शिवहर में 07 मामले प्रकाश में आए हैं।

बिहार में अबतक 68262 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 918 मरीज ठीक हुए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि तीन मई के बाद बिहार आने वाले 2072 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसमें से महाराष्ट्र से आए 486, दिल्ली से आए 462, गुजरात से आए 301, हरियाणा से आए 187, राजस्थान से आए 107 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। बिहार में अब तक 1026 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 15.41 लाख प्रवासी श्रमिक लाकडाउन के दौरान वापस आए हैं और 321 विशेष ट्रेनों से 5.29 लाख और प्रवासियों के भविष्य में आने की संभावना है।  

Web Title: Number of cases of corona virus infection in Bihar cross 3000, know the number of infected in every district of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे