लाइव न्यूज़ :

नुआपाड़ा विधानसभा सीट उपचुनावः भाजपा, बीजद और कांग्रेस में मुकाबला, मतगणना जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2025 08:19 IST

Nuapada Assembly seat by-election: सुबह 8.30 बजे 14 टेबलों पर ईवीएम के जरिये डाले गए मतों की गिनती शुरू हो गई

Open in App
ठळक मुद्देNuapada Assembly seat by-election: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान आंतरिक घेरे में रहेंगे।Nuapada Assembly seat by-election: राज्य सशस्त्र पुलिस मध्य स्तर पर मतगणना केंद्र की सुरक्षा करेगी।Nuapada Assembly seat by-election: नुआपाड़ा स्थित स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया, जो अब चौबीसों घंटे निगरानी में है।

Nuapada: ओडिशा विधानसभा की नुआपाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना 14 नवंबर को सुबह आठ बजे त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) सह नुआपाड़ा कलेक्टर मधुसूदन दास ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों से शुरू होगी, इसके बाद सुबह 8.30 बजे 14 टेबलों पर ईवीएम के जरिये डाले गए मतों की गिनती शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इस सीट पर कुल 26 चरण में मतगणना होगी।

अधिकारी ने बताया कि 2,54,497 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,03,817 पुरुष, 1,08,563 महिला और पांच ट्रांसजेंडर सहित 2,12,385 मतदाताओं ने 11 नवंबर को उपचुनाव में 358 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दास ने बताया कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान आंतरिक घेरे में रहेंगे।

 जबकि राज्य सशस्त्र पुलिस मध्य स्तर पर मतगणना केंद्र की सुरक्षा करेगी और जिला पुलिस को बाहरी घेरे में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीईओ ने बताया कि 11 नवंबर को मतदान पूरा होने के बाद सभी ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को सुरक्षित रूप से नेशनल कॉलेज, नुआपाड़ा स्थित स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया, जो अब चौबीसों घंटे निगरानी में है।

उन्होंने बताया कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दिये गए दिशानिर्देशों के तहत पाांच यादृच्छिक रूप से चुने गए मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम के परिणामों से मिलान किया जाएगा। डीईओ ने बताया कि उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट और मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी मौजूद रहेंगे और हर चरण के बाद हर दौर के परिणाम सार्वजनिक रूप से साझा किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पूरी मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और इसकी वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर एस गोपालन ने एक बयान में कहा कि नुआपाड़ा उपचुनाव में 83.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो एक अनूठी उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को देशभर में आठ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए जिनमें सबसे अधिक मतदान नुआपाड़ा में हुआ। गोपालन ने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है, जो एक स्वस्थ समाज और उसके लोकतांत्रिक मूल्यों का संकेत है। इस सीट के लिए मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस के प्रत्याशी सहित 14 दावेदार हैं।

नुआपाड़ा उपचुनाव बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के 8 सितंबर को निधन के कारण आवश्यक हो गया था। नुआपाड़ा में बीजू जनता दल (बीजद) विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा। इस उपचुनाव में ढोलकिया के बेटे जय भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जबकि बीजद ने अपनी महिला शाखा की प्रमुख स्नेहांगिनी छुरिया को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने वरिष्ठ आदिवासी नेता घासीराम माझी को उम्मीदवार बनाया है। कई अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

टॅग्स :नुआपदाओड़िसाOdisha Assemblyउपचुनाव 2018कांग्रेसचुनाव आयोगबिहार विधानसभा चुनाव 2025election commissionBihar Assembly Election 2025
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें