संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत हासिल की

By भाषा | Published: April 11, 2021 10:59 PM2021-04-11T22:59:09+5:302021-04-11T22:59:09+5:30

NSUI won all the posts in the students' union election of Sampurnanand Sanskrit University | संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत हासिल की

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत हासिल की

वाराणसी, 11 अपैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के कृष्ण मोहन शुक्ला, उपाध्यक्ष पद पर अजीत कुमार चौबे, महामंत्री पद पर शिवम चौबे और पुस्तकालय मंत्री के पद पर आशुतोष कुमार मिश्रा ने जीत हासिल की है। छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का पत्ता साफ हो गया।

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर ने कहा कि छात्रसंघ का यह चुनाव युवाओं का भाजपा को करारा जवाब है । उन्होंने कहा कि देश में अराजकता और बेरोजगारी की समस्या से त्रस्त युवाओं ने भाजपा को करारा जवाब दिया है और अब वे अब सत्ता परिवर्तन चाहते हैं।

पिछली बार भी 2020 में सम्पूर्णनान्द संस्कृत विश्विद्यालय में एनएसयूआई ने ही बाजी मारी थी । पिछली बार अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ला, उपाध्यक्ष पर चन्दन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्रा और पुस्तकालय मंत्री के पद पर रजनीकान्त दुबे ने जीत हासिल की है. ये चारों उमीद्वार कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSUI won all the posts in the students' union election of Sampurnanand Sanskrit University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे