केरल के कन्नूर में आइसोलेशन में रह रहे एनआरआई की मौत, विदेश से लौटने के बाद घर में रखा गया था अलग

By भाषा | Published: March 29, 2020 05:02 PM2020-03-29T17:02:39+5:302020-03-29T17:02:39+5:30

पुलिस ने बताया कि मृतक में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन विदेश तथा अन्य राज्यों से लौटने वाले लोगों के लिए कोविड-19 नियमों के अनुसार उसे अलग रखा गया था।

NRI under home quarantine in Kannur dies of heart attack | केरल के कन्नूर में आइसोलेशन में रह रहे एनआरआई की मौत, विदेश से लौटने के बाद घर में रखा गया था अलग

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsमेडिकल कॉलेज अधिकारियों के हवाले से मय्यिल पुलिस ने बताया कि उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वे यह पता लगाने के लिए उसके खून के नमूने की जांच करेंगे कि कहीं वह कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं था।

कन्नूर: हाल ही में शारजाह से लौटने के बाद अपने घर में पृथक रह रहे केरल के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) की रविवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कन्नरीपरम्बा निवासी अब्दुल कादर (65) को 21 मार्च को विदेश से लौटने के बाद घर पर पृथक रखा गया था।

पुलिस ने बताया कि उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन विदेश तथा अन्य राज्यों से लौटने वाले लोगों के लिए कोविड-19 नियमों के अनुसार उसे अलग रखा गया था। पुलिस ने बताया, ‘‘उसे अपने कमरे में बेहोश देखकर उसके रिश्तेदार उसे अस्पताल लेकर आए। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।’’

मेडिकल कॉलेज अधिकारियों के हवाले से मय्यिल पुलिस ने बताया कि उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बहरहाल, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वे यह पता लगाने के लिए उसके खून के नमूने की जांच करेंगे कि कहीं वह कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं था। सूत्रों ने बताया कि शव कन्नूर मेडिकल कॉलेज में रखा गया है और जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Web Title: NRI under home quarantine in Kannur dies of heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे