NRC विवाद: असम में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से ‘दुर्व्यवहार’ के विरोध में पार्टी मनाएगी काला दिवस

By भाषा | Published: August 3, 2018 08:44 PM2018-08-03T20:44:38+5:302018-08-03T20:44:38+5:30

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पार्टी शनिवार और रविवार को राज्य के हर प्रखंड तथा जिले में ‘‘काला दिवस’’ मनाएगी। 

NRC Assam: TMC to observe 'black days' in West Bengal on Saturday, Sunday to protest leaders | NRC विवाद: असम में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से ‘दुर्व्यवहार’ के विरोध में पार्टी मनाएगी काला दिवस

NRC विवाद: असम में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से ‘दुर्व्यवहार’ के विरोध में पार्टी मनाएगी काला दिवस

कोलकाता, तीन अगस्त: तृणमूल कांग्रेस अपने नेताओं को असम के सिलचर हवाई अड्डे पर रोके जाने और उनसे ‘‘दुर्व्यवहार’’ करने के विरोध में चार और पांच अगस्त को पश्चिम बंगाल में ‘‘काला दिवस’’ मनाएगी। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पार्टी शनिवार और रविवार को राज्य के हर प्रखंड तथा जिले में ‘‘काला दिवस’’ मनाएगी। 

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘जिस तरीके से सिलचर हवाईअड्डे पर असम पुलिस ने जन प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार किया और रोका, हम उसकी निंदा करते हैं। सांसद होने के नाते उन्हें हर जगह जाने का अधिकार है लेकिन सभी नियमों का उल्लंघन किया गया और हमारी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोका गया। यह शर्मनाक है।’’ 

तृणमूल कांग्रेस के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सिलचर हवाई अड्डे पर उस समय रोका गया जब वे एनआरसी के अंतिम मसौदे के जारी होने के बाद जमीनी हकीकत का आकलन करने असम के कछार जिले में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी की जिला इकाइयों को राज्य के विभिन्न हिस्से में रैली आयोजित करने और काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन करने को कहा है । 

चटर्जी ने कहा, ‘‘हमारे सांसदों को जिस तरह रोका गया यह साबित करता है कि भाजपा कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। हम उनको बेनकाब करने तक लड़ते रहेंगे।’’ बहरहाल, भाजपा ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी असम में शांति-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

भाजपा के महासचिव सयंतन बसु ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगाना चाहती है और इस पर राजनीतिक फायदा लेना चाहती है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से किसने असम जाने को कहा ? वे वहां क्यों गए ? उनका इरादा शांति और स्थिरता को बिगाड़ना है।’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: NRC Assam: TMC to observe 'black days' in West Bengal on Saturday, Sunday to protest leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे