उत्तर प्रदेश में 863 कंटेनमेंट जोन में रहते हैं 43 लाख लोग, श्रमिक ट्रेनों से अब तक आ चुके हैं 13 लाख 54 हजार श्रमिक

By सुमित राय | Published: May 23, 2020 04:33 PM2020-05-23T16:33:39+5:302020-05-23T16:39:43+5:30

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब कुल 863 हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन हैं, जो 485 थाना क्षेत्र में हैं, जहां कुल 7 लाख 80 हजार मकान हैं, इनमें 43 लाख लोग कंटेनमेंट जोन में हैं।

Now there are a total of 863 Containment Zone, lived 43 lakh people are in Containment, says UP Additional Chief Secretary Home Avnish Awasthi | उत्तर प्रदेश में 863 कंटेनमेंट जोन में रहते हैं 43 लाख लोग, श्रमिक ट्रेनों से अब तक आ चुके हैं 13 लाख 54 हजार श्रमिक

अवनीश अवस्थी त्तर प्रदेश में अब कुल 863 हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश में अब कुल 863 हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन हैं, जो 485 थाना क्षेत्र में हैं।कंटेनमेंट जोन में कुल 7 लाख 80 हजार मकान हैं और इनमें 43 लाख लोग रहते हैं।उत्तर प्रदेश में अब तक 5735 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है और राज्य में अभी भी कुल 863 हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन हैं, जो 485 थाना क्षेत्र में हैं, जहां कुल 7 लाख 80 हजार मकान हैं और 43 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रहते हैं।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब कुल 863 हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन हैं, जो 485 थाना क्षेत्र में हैं, जहां कुल 7 लाख 80 हजार मकान हैं, इनमें 43 लाख लोग कंटेनमेंट जोन में हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 1018 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रदेश में आ चुकी हैं, इनमें 13 लाख 54 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं। अब तक सभी ट्रेनों, बसों को मिलाकर 21 लाख लोग हमारे प्रदेश में विभिन्न प्रदेशों से श्रमिक और कामगार आ चुके हैं।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि आज कल में 178 ट्रेनें चल रही हैं, वो भी हमारे प्रदेश में जल्द आ जाएंगी, मुख्यमंत्री का आदेश है कि प्रदेश हर संभव सहयोग अन्य प्रदेशों को देते हुए, रेलवे का सहयोग लेते हुए किसी भी राज्य से लोगों को प्रदेश में लाने की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में जो इच्छुक लोग हैं वे अपने जॉब कार्ड भी भरवा सकते हैं, उनको रोजगार देने के लिए एक वेबसाइट तैयार की जा रही है, अगर कहीं भी इंडस्ट्री में कोई भी आवश्यकता होगी तो उन्हें कौशल के आधार पर काम उपलब्ध कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं 12319 लोग

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक 5735 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 152 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि उत्तर प्रदेश में 3238 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Now there are a total of 863 Containment Zone, lived 43 lakh people are in Containment, says UP Additional Chief Secretary Home Avnish Awasthi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे