न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन, अब रेलवे बोर्ड में 200 नहीं 150 अधिकारी होंगे, 25 प्रतिशत की कटौती

By भाषा | Published: November 19, 2019 04:11 PM2019-11-19T16:11:57+5:302019-11-19T16:11:57+5:30

रेलवे बोर्ड की दक्षता बढ़ाने के लिए यह कदम लंबे समय से लंबित था। यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में मिली। सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों में से 50 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश सोमवार को जारी किये गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की कम नौकरशाही की दृष्टि का हिस्सा है।

Now railway board will have 200 not 150 officers, 25 percent reduction | न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन, अब रेलवे बोर्ड में 200 नहीं 150 अधिकारी होंगे, 25 प्रतिशत की कटौती

ये अधिकारी वहां गए हैं जहां उनके कार्य का अधिकतम इस्तेमाल होगा।

Highlightsएक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की कम नौकरशाही की दृष्टि का हिस्सा है। न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन। ये अधिकारी वहां गए हैं जहां उनके कार्य का अधिकतम इस्तेमाल होगा।

भारतीय रेलवे ने रेलवे बोर्ड के आकार में 25 प्रतिशत की कटौती करते हुए निदेशक स्तर और उसके ऊपर के अधिकारियों को जोन में स्थानांतरित कर दिया है जिससे अधिकारियों की संख्या 200 से कम होकर 150 हो गई है।

रेलवे बोर्ड की दक्षता बढ़ाने के लिए यह कदम लंबे समय से लंबित था। यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में मिली। सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों में से 50 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश सोमवार को जारी किये गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की कम नौकरशाही की दृष्टि का हिस्सा है।

न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन। ये अधिकारी वहां गए हैं जहां उनके कार्य का अधिकतम इस्तेमाल होगा।’’ स्थानांतरित किये गए अधिकारी लगभग सभी रेलवे काडरों से हैं। इनमें आईआरएसई और आईआरटीएस से 10-10, आईआरएएस से सात, आईआरएसएमई से छह, आईआरएसईई और आईआरएसएसई से पांच..पांच, आईआरएसएस और आईआरपीएस से तीन-तीन और आरपीएफ से एक शामिल हैं।

योजना पर सबसे पहले विचार वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा किया गया था जिसने रेलवे के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय को सही आकार देने की सिफारिश की गई थी। 

Web Title: Now railway board will have 200 not 150 officers, 25 percent reduction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे