सोवन चटर्जी के अगले राजनीतिक कदम को लेकर चिंतित नहीं: घोष

By भाषा | Published: June 15, 2021 07:57 PM2021-06-15T19:57:25+5:302021-06-15T19:57:25+5:30

Not worried about Sovan Chatterjee's next political move: Ghosh | सोवन चटर्जी के अगले राजनीतिक कदम को लेकर चिंतित नहीं: घोष

सोवन चटर्जी के अगले राजनीतिक कदम को लेकर चिंतित नहीं: घोष

कोलकाता, 15 जून शहर के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी की तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी से उनके आवास पर मुलाकात के बाद उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने मंगलवार को कहा कि वह उन लोगों के बारे में चिंतित नहीं है जो स्थिति के अनुकूल होने पर पार्टी में शामिल हुए और बाद में चले गये।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘वफादार नेता अभी भी पार्टी के साथ हैं।’’

मुकुल रॉय के नक्शेकदम पर चलते हुए चटर्जी की तृणमूल कांग्रेस में वापसी की संभावना के बारे में पूछे जाने पर घोष ने कहा, ‘‘ये व्यक्ति किसी भी तरह से भगवा पार्टी को समृद्ध करने में विफल रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां जाते हैं। वे हमारे संगठन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते।’’

वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए पूर्व महापौर ने इस साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ दी थी और तब से वह सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं है। चटर्जी ने सोमवार शाम को तृणमूल कांग्रेस के अपने पूर्व सहयोगी के आवास पर शिष्टाचार भेंट की थी। उनके साथ उनकी दोस्त बैसाखी बनर्जी भी थीं।

बैसाखी बनर्जी ने नारद स्टिंग मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सोवन को तीन अन्य नेताओं के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके साथ खड़े होने के लिए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not worried about Sovan Chatterjee's next political move: Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे