मास्क न लगाने पर पुलिस ने रोका तो पति-पत्नी ने की बदतमीजी, कहा-मास्क नहीं लगाया तो क्या कर लोगे, मैंने यूपीएससी मैंस क्लीयर किया है

By दीप्ती कुमारी | Published: April 19, 2021 08:10 PM2021-04-19T20:10:32+5:302021-04-19T20:12:19+5:30

रविवार को दिल्ली के दरियागंज इलाके में जब पुलिस ने कार में एक कप्पल को मास्क न लगाने पर रोका तो दोनों पति-पत्नी पुलिस से झगड़ने लगे औऱ कहा कि मैंंने यूपीएससी का मेंस क्लीयर किया है । उसके बाद इस कप्पल ने रोड पर पुलिस के साथ खूब ड्रामा किया ।

Not wearing mask in the car delhi couple misbehave with police said i have cleared upsc mains | मास्क न लगाने पर पुलिस ने रोका तो पति-पत्नी ने की बदतमीजी, कहा-मास्क नहीं लगाया तो क्या कर लोगे, मैंने यूपीएससी मैंस क्लीयर किया है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकार में मास्क नहीं लगाया था कप्पल ने , पुलिस के डांटने पर कहा, मेरी कार है मैं मास्क नहीं लगाऊंगीमहिला ने पुलिस को कहा, मैंने यूपीएसीस मेंस क्लीयर किया हैआईएएस अवनीश ने कहा, मैडम को कायदे से समझाओ ऑन ड्यूटी पुलिस से बदतमीजी करने की सजा क्या होती है

मुंबई : रविवार को दिल्ली पुलिस ने एक कप्पल के खिलाफ मामला दर्ज किया है । इस जोड़े ने रविवार को लगे वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन किया और कार में मास्क भी नहीं लगाया था । जब पुलिस ने इस कप्पल को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के कारण रोका तो दोनों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया ।

दिल्ली पुलिस द्वारा साझा की गई , इस वीडियो में , इस दंपत्ति की पहचान पंकज और आभा के रूप में की जा रही है , जो पटेल नगर निवासी है । यह घटना शाम 4 बजे है कि जब दरियागंज में पंकज और आभा बिना मास्क लगाए जा रहे थे और पुलिसवालों के रोकने पर यह दोनों पुलिस पर ही चिल्लाने लगे । सोशल मीडिया पर यह वीडियो  तेजी से वायरल हो रहा है ।

महिला ने कहा, मैंने यूपीएससी मेंस क्लीयर किया है 

वीडियो में महिला एक जगह पर कहती है कि मैंने यूपीएससी का मेंस क्लीयर किया है । फिर पुलिसकर्मियों ने भी उनसे कहा कि अगर आपने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास की है तो आपको  कोविड-19 सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए । इसके बाद महिला वीडियो में चिल्लाती नजर आती है कि मुझे अपनी कार में मास्क क्यों पहनना चाहिए ? क्या मैं किसी से पूछकर अपने पति को किस करूंगी ?  

मैडम को कायदे से समझाया जाए 

 इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया और कहा यूपीएससी मेंस क्लीयर कर चुकी हैं मैडम । ड्यूटी पर पुलिस से बदतमीजी की क्या सजा होती है , कृप्या इनको कायदे से समझाया जाए । इसके  बाद अन्य लोगों ने भी ट्वीट कर दोनों  को सजा दिलाने की बात कही । एक यूजर ने कहा कि महामारी नियमों के तहत दोनों को सजा होनी चाहिए । 
 

Web Title: Not wearing mask in the car delhi couple misbehave with police said i have cleared upsc mains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे