भारत में 2024 तक सभी लोगों को नहीं मिल पाएगी कोरोना वैक्सीन!, जानें सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी ने क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2020 04:56 PM2020-09-14T16:56:53+5:302020-09-14T16:56:53+5:30

अभी जो हालात हैं, उसे देखते हुए सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी के मालिक अदार पूनावाला ने कहा कि ऐसी स्थिति में दुनिया भर में लोगों को वैक्सीन देने में 4 से 5 साल लगेंगे।

Not all people will be able to get corona vaccine in India till 2024, know what the biggest producer company said | भारत में 2024 तक सभी लोगों को नहीं मिल पाएगी कोरोना वैक्सीन!, जानें सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी ने क्या कहा

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsअदार पूनावाला ने यह भी कहा है कि एक बार वैक्सीन तैयार भी हो जाए तो भी इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए कोल्ड चैन की व्यवस्था होती है।अदार पूनावाला का कहना है कि दवा कंपनियों ने अपनी उत्पादक क्षमता को मांग के मुताबिक नहीं बढ़ाई है।पुणे स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के लिए पांच अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ समझौता किया है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से भारत में हर रोज 80 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। 

ऐसे समय में जब देश में लोग कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। ठीक इसी समय दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

फाइनेंशियल टाइम्स की मानें तो अदार पूनावाला का कहना है कि दवा कंपनियों ने अपनी उत्पादक क्षमता को मांग के मुताबिक नहीं बढ़ाई है। ऐसे में इस समय जो हालात हैं, उसे देखते हुए पूनावाला ने कहा कि ऐसी स्थिति में दुनिया भर में लोगों को वैक्सीन देने में 4 से 5 साल लगेंगे। इसका अर्थ है कि 2024 तक आम लोगों को कोरोना वैक्सीन देना संभव हो पाएगा। 

इसके साथ ही पूनावाला ने यह भी कहा है कि एक बार वैक्सीन तैयार भी हो जाए तो भी इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए कोल्ड चैन की व्यवस्था होती है। इस समय देश में आपूर्ति के लिए मैं यह व्यवस्था नहीं देख पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमें दु:ख होता है कि देश की कंपनी होकर भी जिसके पास लोगों के लिए वैक्सीन तैयार करने की पूरी क्षमता है, लेकिन फिर भी हम कम समय में लोगों तक सुविधाओं के आभाव में वैक्सीन तैयार कर नहीं पहुंचा पाएंगे।

दुनियाभर में अब तक कुल 1,96,25,959 लोग ठीक
आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में अब तक कुल 2,90,06,033 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1,96,25,959 लोग ठीक हो चुके हैं। दुनियाभर में कोविड-19 से अब तक 9,24,105 लोगों की मौत हो चुकी है। 

तीसरे स्थान पर है अमेरिका
दुनियाभर के कोविड-19 के आंकड़ों का संकलन कर रहे जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तालिका के अनुसार भारत में 37,80,107 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और वह पहले पायदान पर है। दूसरे स्थान पर ब्राजील (37,23,206) और तीसरे पर अमेरिका (24,51,406) है। 

भारत में संक्रमण से मुक्त होने की दर 78 प्रतिशत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में संक्रमण से मुक्त होने की दर 78 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो दर्शाता है कि भारत में संक्रमित तेजी से ठीक हो रहे हैं। 

मंत्रालय ने बयान में कहा, ''बीते 24 घंटे के दौरान 77,512 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 37,80,107 लोग ठीक हो चुके हैं। ठीक हो चुके लोगों और संक्रमितों के बीच अंतराल लगातार बढ़ रहा है। आज यह 28 लाख (27,93,509) के करीब पहुंच गया है।'' 

मंत्रालय ने कहा कि देश में जितने लोग संक्रमण से उबरे हैं, उनमें लगभग 60 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र , कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से हैं। भारत में अब भी 9,86,598 लोग वायरस से संक्रमित हैं। देश में 48,46,427 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके है।  

कोरोना से 928,287 लोगों की मौत

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 29,184,740 संक्रमित हो गए हैं और 928,287 लोगों की मौत हो गई है।

Web Title: Not all people will be able to get corona vaccine in India till 2024, know what the biggest producer company said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे