Coronavirus Update: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की DSP विजयंता आर्य बोलीं- बच्चे पूछते हैं कि पापा को कोरोना हुआ है क्या?

By मनाली रस्तोगी | Published: April 14, 2020 08:48 PM2020-04-14T20:48:15+5:302020-04-14T20:48:15+5:30

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की डीएसपी विजयंता आर्य ने हाल ही में बताया कि उनके पति और साउथ वेस्ट दिल्ली डीएसपी देवेंद्र आर्य अपने स्टाफ के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से होम क्वारंटाइन कर रहे हैं। ऐसे में पापा को ऐसा करते देख उनके बच्चे पूछ रहे हैं कि क्या पापा को कोरोना हुआ है?

North West Delhi DSP Vijayanta Arya says, Children ask whether Papa has corona? | Coronavirus Update: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की DSP विजयंता आर्य बोलीं- बच्चे पूछते हैं कि पापा को कोरोना हुआ है क्या?

बच्चे छोटे हैं पूछते रहते हैं-पापा को कोरोना हुआ है क्या? (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsपति और साउथ वेस्ट दिल्ली डीएसपी देवेंद्र आर्य घर पर क्वारंटाइन कर रहे हैं। डीएसपी विजयंता आर्य के पति अपने स्टाफ के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से होम क्वारंटाइन हैं।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे देश को अपनी चपेट में लिया है, जिसकी वजह से सभी राज्यों की स्थिति बेहद गंभीर है। ऐसे में नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की डीएसपी विजयंता आर्य ने बताया कि कैसे उनके पति और साउथ वेस्ट दिल्ली डीएसपी देवेंद्र आर्य घर पर क्वारंटाइन कर रहे हैं। 

डीएसपी विजयंता आर्य ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, 'मेरे पति अपने स्टाफ के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से होम क्वारंटाइन हैं। वो घर के ऐसे हिस्से में क्वारंटाइन हैं, जहां बच्चे उनके पास न जा सकें। बच्चे छोटे हैं पूछते रहते हैं-पापा को कोरोना हुआ है क्या?' 

आपको बता दें कि इस समय देश की राजधानी दिल्ली के हाल भी कोरोना की वजह से काफी ख़राब हैं। दिल्ली में अब तक कुल 1510 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 28 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोविड-19 (COVID-19) के कारण देश की स्थिति बेहद गंभीर है। अब तक देश में कुल 10,363 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से कुल 339 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 

Web Title: North West Delhi DSP Vijayanta Arya says, Children ask whether Papa has corona?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे