लाइव न्यूज़ :

उत्तर भारत आंधी-तूफानः यूपी में 8 और दिल्ली में 3 लोगों की मौत, कई घायल?, राहत कार्यों में तेजी, कई शहर में बिजली गुल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2025 18:14 IST

North India storm: तेज आंधी के कारण जिले में जगह-जगह पेड़ और बिजली के खम्बे गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी।

Open in App
ठळक मुद्देमामा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।शोरूम के बाहर बनी दीवार आंधी के दौरान ढह गई।यूनिपोल गिरने से कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार व बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ उखड़ने तथा दीवार और खम्बे गिरने की घटनाओं में एक सिपाही समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी तथा अनेक अन्य जख्मी हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मेरठ से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार व बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि को तेज आंधी-तूफान और बारिश की वजह से हुई दुर्घटनाओं में एक डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये। तेज आंधी के कारण जिले में जगह-जगह पेड़ और बिजली के खम्बे गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की चमन कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय डॉक्टर सुबहान सैफी देहरादून से कार से मेरठ लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मोदीपुरम क्षेत्र में रुड़की रोड पर उनकी कार पर तेज आंधी के दौरान एक खम्बा गिर गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके मामा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

एक अन्य घटना में दौराला क्षेत्र के रुहासा गांव निवासी 32 वर्षीय किसान अमित चौधरी अपने नौ वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि बड़कली गांव के पास बारिश से बचने के लिए वह एक पीपल के पेड़ के नीचे रुके, तभी पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, मगर उसका बेटा सुरक्षित है।

इसके अलावा मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास कजरिया शोरूम के बाहर बनी दीवार आंधी के दौरान ढह गई। अधिकारियों ने बताया कि उसी दौरान वहां से गुजर रहा मजदूर मंसूर मलबे में दब गया और उसका शव बृहस्पतिवार सुबह बरामद हुआ। उनके मुताहिक, शहर के विभिन्न हिस्सों में दीवारें, पेड़, होर्डिंग और अवैध यूनिपोल गिरने से कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सहारनपुर जिले में पिछली रात आये आंधी-तूफान और भारी वर्षा के बीच देवबंद क्षेत्र में गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत पर काम कर रहे अनिल (65) और उसके 35 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुरडी गांव निवासी 30 वर्षीय अंकित अपने मकान की छत पर टहल रहा था तभी उस पर बिजली गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घायल का उपचार किया जा रहा है।

बिजनौर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, अफजलगढ़ क्षेत्र में आंधी के कारण गिरे पेड़ से मोटरसाइकिल टकरा जाने से थाने लौट रहे एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि अफजलगढ़ थाने में तैनात 35 वर्षीय सिपाही पुष्पेन्द्र बुधवार रात जटपुरा बार्डर से ड्यूटी कर थाने आ रहा था।

आंधी और बारिश के कारण एक पेड़ सड़क पर टूटकर गिर गया। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण उसकी मोटरसाइकिल उस पेड़ से टकरा गयी और इस घटना में सिपाही की मौत हो गयी। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। झांसी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात आंधी-तूफान के कारण रेलवे स्टेशन के निकट होर्डिंग गिर जाने से 44 वर्षीय लोडर चालक चरण सिंह की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, जिले के कुछ अन्य इलाकों में भी पेड़ और खम्बे गिरने की सूचना है। बागपत जिले में बुधवार देर शाम आए तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ तथा आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। तेज हवाओं से दर्जनों पेड़ उखड़ गए, विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गए।

इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें।

उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें व घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में आगे की कार्यवाही की जा सके।

दिल्ली में तेज तूफान के कारण नौ वर्ष की लड़की समेत तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में आए धूल भरे तूफान और भारी बारिश के कारण नौ साल की एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए अन्य दो लोगों में 22-वर्षीय एक व्यक्ति और एक दिव्यांग शामिल है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को आए तेज तूफान और बारिश में कम से कम 11 लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि नौ वर्षीय शहाना उर्फ ​​चांदनी की मौत एक इमारत की तीसरी मंजिल से लोहे की खिड़की का पैनल गिरने से हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “उसे तुरंत सिविल लाइंस ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।” पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसके बाद घर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, “जवाबदेही का पता लगाने और यह पुष्टि करने के लिए आगे की जांच जारी है कि यह घटना रखरखाव में किसी लापरवाही के कारण तो नहीं हुई।” दक्षिण पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शाम करीब 7:50 बजे लोधी रोड फ्लाईओवर के पास आंधी के दौरान बिजली का एक ऊंचा खंभा सड़क के बीचों-बीच गिर गया, जिसकी चपेट में आने से तिपहिया वाहन से वहां से गुजर रहे दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया, “उसे एंबुलेंस से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान की जा रही है। एक अन्य घटना में, उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रात करीब 8:15 बजे अजहर (22) की उस वक्त मौत हो गई, जब उस पर और दो मोटरसाइकिलों पर एक पेड़ गिर गया। बताया जा रहा है कि मुखर्जी नगर के पास एक पुराने फुट ओवरब्रिज की ग्रिल का एक हिस्सा गिरने से कम से कम छह लोग घायल हो गए। कश्मीरी गेट और मंगोलपुरी इलाके से भी कई लोगों के घायल होने की खबर है।

टॅग्स :मौसमभारतीय मौसम विज्ञान विभागउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचारदिल्लीमौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टबरेलीः मदरसे में 20 वर्षीय छात्र हसन ने 13 वर्षीय बच्चा से कई बार किया कुकृत्य, नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतों के 30-40 वीडियो मोबाइल से मिले

भारतDelhi Weather Today: दिल्ली में सुबह होते ही छाया अंधेरा, आसमान में छाए काले बादल; जानें क्या कहता है IMD

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: ईरान-इजरायल के सीजफायर के बाद क्या बदल गए कच्चे तेल के दाम? जानें भारत में पेट्रोल-डीजल किस भाव में बिक रहा

भारतVIDEO: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति की दिलेरी, फिल्मी अंदाज में काले तेंदुए से हुई तगड़ी लड़ाई, अंत में मारा गया तेंदुआ

भारतUttar Pradesh: यूपी में आरटीआई के तहत बच्चों का दाखिला ना करने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

भारत अधिक खबरें

भारतmalegaon sugar factory election result 2025: शरद पवार पर भारी अजित पवार?, नीलकंठेश्वर पैनल 17 सीट पर आगे, जानें

भारत'कांग्रेस ने लोकतंत्र को किया कैद...', आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने इंदिरा सरकार पर साधा निशाना

भारतOstrava Golden Spike 2025: 85.29 मीटर थ्रो?, गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार उतरे और जीता गोल्ड

भारतअंकों की ये भूख खौफनाक दिशा में जा रही है!

भारतशिक्षा की कीमत पर फलता-फूलता दुनिया का रक्षा बजट