आज से बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, जानिए दिल्ली-मुंबई सहित महानगरों का नया रेट

By निखिल वर्मा | Published: July 1, 2020 09:35 AM2020-07-01T09:35:53+5:302020-07-01T09:46:02+5:30

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और दूसरे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में हो रही वृद्धि का असर अब घरेलू बाजार में साफ दिखने लगा है

Non-Subsidised LPG Price Hiked Marginally In Metros | आज से बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, जानिए दिल्ली-मुंबई सहित महानगरों का नया रेट

पिछले महीने भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी की गई थी.

Highlightsएटीएफ के दाम पिछले एक महीने में तीसरी बार बढ़े हैंपेट्रोल और डीजल के रेट आज स्थिर रहे हैं लेकिन पिछले दिनों इनमें भारी बढ़ोत्तरी हुई है

घरेलू रसोई गैस के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम बुधवार से साढ़े चार रुपये तक बढ़ गए है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम एक रुपये, कोलकाता में साढ़े चार रुपये, मुंबई में साढ़े तीन रुपये और चेन्नई में सिलेंडर के दाम में चार रुपये बढ़ोत्तरी की गई है। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार दूसरे महीने बढ़ोत्तरी की गयी है। सरकार साल भर में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। जिन ग्राहकों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी है उन्हें भी बाजार कीमत पर अपना सिलेंडर खरीदना होता है। 

जानें नए रेट
दिल्ली-594 रुपये
कोलकाता-620.50 रुपये
मुंबई-594 रुपये
चेन्नई-610.50 रुपये

विमान ईधन भी हुआ महंगा

एटीएफ यानी विमान ईंधन के दाम में भी बढ़ोत्तरी की गई है।  एविऐशन टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ का दाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को बढ़कर 41,992.81 रुपये प्रति किलोलीटर (प्रति हजार लीटर) कर दिया गया। कोलकाता में 46,604.85, मुंबई में 41,575.94 और चेन्नई में एटीएफ के दाम बढ़कर 43,332.53 प्रति किलोलीटर हो गए हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रहीं स्थिर

बुधवार (01 जुलाई) को तेल की कीमतें स्थिर रही हैं। दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

वहीं डीजल की बात करे तो दिल्ली में डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 78.83 रुपये और कोलकाता में 75.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में डीजल 77.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।  इस दौरान पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.17 रुपये और डीजल के दाम में 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।

Web Title: Non-Subsidised LPG Price Hiked Marginally In Metros

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे