नोएडा : मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 15, 2021 12:58 AM2021-09-15T00:58:03+5:302021-09-15T00:58:03+5:30

Noida: Vicious crook arrested after encounter | नोएडा : मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा : मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 14 सितंबर नोएडा पुलिस ने मंगलवार की शाम मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी सेक्टर-62 के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखे। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो, बदमाश रुकने के वजाए पुलिस दल पर गोली चला कर भागने लगे।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली ऋषभ दयाल के पैर में लगी। उसका एक साथी मौके से भाग गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी ने बताया कि बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक मोटरसाइकिल, विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश इससे पूर्व लूटपाट के 12 मामलों में जेल जा चुका है। एसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश तीन महीने पहले जेल से छूटा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Vicious crook arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे