नोएडाः ऑनलाइन बेचते थे ब्रांडेड कंपनी की नकली शर्ट और नकली शक्तिवर्धक दवाएं, UP पुलिस ने धर दबोचा

By भाषा | Published: November 8, 2019 04:00 PM2019-11-08T16:00:25+5:302019-11-08T16:39:26+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा से डिजिटल माध्यम के जरिए ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके कब्जे से कई चीजें बरामद की हैं।

Noida: Two thugs arrested for selling branded company's fake shirts and counterfeit drugs online | नोएडाः ऑनलाइन बेचते थे ब्रांडेड कंपनी की नकली शर्ट और नकली शक्तिवर्धक दवाएं, UP पुलिस ने धर दबोचा

Demo Pic

Highlightsनोएडा में डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनी कुटोन्स की नकली शर्ट और मोटापा कम करने तथा शक्ति बढ़ाने की दवाएं ऑनलाइन बेचकर लोगों को कथित रूप से चूना लगाने को लेकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने सेक्टर 11 में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा में डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनी कुटोन्स की नकली शर्ट और मोटापा कम करने तथा शक्ति बढ़ाने की दवाएं ऑनलाइन बेचकर लोगों को कथित रूप से चूना लगाने को लेकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सेक्टर 11 में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया है। वहां क्रियेटिव क्राफ्टस नामक उनकी कम्पनी से नौ लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, एक सीपीयू, एक टीएफटी, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पुलिस ने सैक्टर 7 में आरोपियों के गोदाम से भारी मात्रा में नकली शर्ट और मोटापा कम करने, शक्तिवर्धक दवा भी बरामद की हैं। पुलिस ने सिटी मजिस्टेट शैलेंद्र मिश्रा की उपस्थित में गोदाम को सील कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने पारूल गर्ग उर्फ पंकज और विपिन गर्ग नामक दोनों कथित ठगों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया । अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वैभव कृष्ण ने बताया दोनों आरोपी आपस में भाई हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे टिक-टॉक पर ऑनलाइन विज्ञापन देकर कुटोन्स कंपनी की टी-शर्ट को 999 रुपए में बेचने का दावा करते थे और ग्राहकों से ऑनलाइन कैश लेकर नकली टी-शर्ट भेज देते थे।

शिकायत मिलने पर गौतमबुध नगर पुलिस की स्टार टीम वन और थाना 24 की पुलिस ने सेक्टर 11 के ऑफिस पर छापा मारकर इन दोनों को गिरफ्तार किया और उनके सैक्टर 7 स्थित ई-29 स्थित के गोदाम डेढ़ लाख पैक की हुई शर्ट, 15 हज़ार खुली शर्ट और पैकेजिंग का सामान बरामद किया गया। 

English summary :
Police have also seized a large quantity of fake shirts and weight loss pills from the warehouse of the accused in Sector 7 noida. Police sealed the warehouse in the presence of City Magistrate Shailendra Mishra.


Web Title: Noida: Two thugs arrested for selling branded company's fake shirts and counterfeit drugs online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे