नोएडाः कालाधन और सोना बरामदगी मामले की जांच अब सेक्टर 20 थाना पुलिस करेगी, कई एजेंसियां पहले से ही जुटी हैं जांच में

By अभिषेक पारीक | Published: July 12, 2021 05:55 PM2021-07-12T17:55:17+5:302021-07-12T17:58:52+5:30

नोएडा के बहुचर्चित काला धन व सोना बरामदगी मामले की जांच अब थाना सेक्टर 20 पुलिस करेगी। थाना सेक्टर 39 पुलिस से जांच हटाकर थाना सेक्टर 20 पुलिस को सौंपी गई है।

Noida: Sector 20 police will investigate the case of black money and gold recovery, many agencies are already involved | नोएडाः कालाधन और सोना बरामदगी मामले की जांच अब सेक्टर 20 थाना पुलिस करेगी, कई एजेंसियां पहले से ही जुटी हैं जांच में

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsनोएडा के कालाधन और सोना बरामदगी मामले की जांच अब सेक्टर 20 थाना पुलिस करेगी।इस मामले में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय पहले से ही मामले की जांच में जुटे हैं। अभी तक मुख्य आरोपी राम मणि पांडे और किसलय पांडे के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है।

नोएडा के बहुचर्चित काला धन व सोना बरामदगी मामले की जांच अब थाना सेक्टर 20 पुलिस करेगी। थाना सेक्टर 39 पुलिस से जांच हटाकर थाना सेक्टर 20 पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बहुचर्चित काला धन मामले की जांच अब थाना सेक्टर 20 पुलिस करेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य सरकारी एजेंसियां जांच कर रही हैं जिनके साथ पुलिस समन्वय बनाकर जांच को आगे बढ़ा रही है। 

उन्होंने दावा किया कि मामले में फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। हालांकि मामले में मुख्य आरोपी राम मणि पांडे तथा किसलय पांडे के खिलाफ अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। 

गौरतलब है कि 11 जून को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन लोगों ने पूर्वांचल सिल्वर सिटी की सोसाइटी से करोड़ों की नगदी तथा सोना व जेवरात चोरी की थी। यह फ्लैट राम मणि पांडे का है। इसके बाद पुलिस ने राम मणि के ड्राइवर समेत दो और आरोपियों को पकड़ा। इस मामले में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा नोएडा पुलिस जांच कर रही है। चोरी के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों की जमानत हो चुकी है। वहीं, मुख्य आरोपी गोपाल फरार है।

Web Title: Noida: Sector 20 police will investigate the case of black money and gold recovery, many agencies are already involved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे