नोएडा पुलिस को सलाम, अनाथ आश्रम में चार दिन से रह रही थी बच्ची, परिजनों से मिलवाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2021 09:03 PM2021-06-09T21:03:29+5:302021-06-09T21:04:46+5:30

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) के दल ने गूगल मैप की सहायता से उसके परिजनों से मिलवाया।

Noida Police Salute girl living orphanage four days introduced to the family uttar pradesh | नोएडा पुलिस को सलाम, अनाथ आश्रम में चार दिन से रह रही थी बच्ची, परिजनों से मिलवाया

सलारपुर नाम का एक गांव थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में है।

Highlightsबच्ची सेक्टर 12 स्थित एक अनाथ आश्रम में चार दिन से रह रही थी।बच्ची दल को ‘साईं कृपा शेल्टर होम’ में मिली जहां वह बच्चों की काउंसलिंग करने पहुंचा था। बच्ची ने अपना नाम, अपने पिता का नाम बताया और कहा कि वह सलारपुर गांव की रहने वाली है।

नोएडाः थाना जारचा क्षेत्र के सलारपुर गांव से लापता हुई एक बच्ची को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) के दल ने गूगल मैप की सहायता से उसके परिजनों से मिलवाया। बच्ची सेक्टर 12 स्थित एक अनाथ आश्रम में चार दिन से रह रही थी।

 

उक्त बच्ची दल को ‘साईं कृपा शेल्टर होम’ में मिली जहां वह बच्चों की काउंसलिंग करने पहुंचा था। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट एएचटीयू के निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर-12/22 स्थित साईं कृपा शेल्टर होम में दल ने बच्चों की काउंसलिंग की। इस दौरान एक बच्ची ने अपना नाम, अपने पिता का नाम बताया और कहा कि वह सलारपुर गांव की रहने वाली है।

उन्होंने बताया कि सलारपुर नाम का एक गांव थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में है। लेकिन यहां पता करने पर बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने गूगल मैप पर तलाश किया तो पता चला कि थाना जारचा क्षेत्र में सलारपुर नाम से एक और गांव है।

एएचटीयू निरीक्षक ने बताया कि ग्राम के पूर्व प्रधान से संपर्क किया गया जिन्होंने बताया कि बच्ची उनके गांव की ही है। इसके बाद, गांव के प्रधान ने बच्ची के परिजनों को सूचना दी और परिजन बच्ची को लेने नोएडा पहुंचे। शेल्टर होम से बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
 

Web Title: Noida Police Salute girl living orphanage four days introduced to the family uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे