39 दिन बाद नोएडा मेट्रो की सेवाएं बहाल, सुबह सात से रात आठ बजे तक, शनिवार और रविवार को बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2021 09:12 PM2021-06-09T21:12:07+5:302021-06-09T21:13:33+5:30

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रबंध निधेशक ऋतु महेश्वरी ने बताया कि, “कोरोना महामारी" की वजह से एनएमआरसी की सभी रेल सेवाएं बीते एक मई से स्थगित कर दी गई थीं।

Noida Metro services restored 39 days from 7 am to 8 pm closed on Saturday and Sunday | 39 दिन बाद नोएडा मेट्रो की सेवाएं बहाल, सुबह सात से रात आठ बजे तक, शनिवार और रविवार को बंद

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर ट्रिप के बाद मेट्रो ट्रेनों को संक्रमण मुक्त किया जाएगा। (file photo)

Highlightsकोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मेट्रो ट्रेन सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक ही चलेंगी।गौतम बुद्ध नगर में लॉकडाउन से राहत दी जा रही है तो नौ जून से नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं।सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक यात्री मेट्रो सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

नोएडाः नोएडा मेट्रो रेल की सेवाएं 39 दिन बाद बुधवार सुबह से शुरू हो गई । हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मेट्रो ट्रेन सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक ही चलेंगी।

 

इसके अलावा सप्ताहांत कर्फ्यू वाले दिन शनिवार और रविवार को ये सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। ट्रेनों की बारंबारता में भी बदलाव किया गया है। अब व्यस्ततम समय के दौरान मेट्रो सेवा 15 मिनट पर उपलब्ध होगी जबकि अन्य समय में 30 मिनट पर मेट्रो मिलेगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रबंध निधेशक ऋतु महेश्वरी ने बताया कि, “कोरोना महामारी" की वजह से एनएमआरसी की सभी रेल सेवाएं बीते एक मई से स्थगित कर दी गई थीं। लेकिन अब जब गौतम बुद्ध नगर में लॉकडाउन से राहत दी जा रही है तो नौ जून से नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं।

सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक यात्री मेट्रो सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर ट्रिप के बाद मेट्रो ट्रेनों को संक्रमण मुक्त किया जाएगा। सभी स्टेशन, प्लेटफार्म और दूसरे संपर्क स्थानों जैसे कॉल बटन, पीओएस मशीन, एस्केलेटर को संक्रमण मुक्त किया जाएगा।

हर स्टेशन पर यात्रियों की निगरानी के लिए एक टीम तैनात की जाएगी। यह टीम स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों के मास्क, तापमान और सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया की निगरानी करेगी। एनएमआरसी के परिसर और मेट्रो ट्रेनों के अंदर सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि, सेक्टर 101, 81, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, अल्फा-वन, डेल्टा-वन और ग्रेटर नोएडा ऑफिस के सिर्फ एक ही प्रवेश और निकास द्वार खोले जाएंगे। सेक्टर-51, सेक्टर-50, 73, एनएसईजी, सेक्टर 83, केपी-2, परी चौक और डिपॉट स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार दोनों तरफ खोले जाएंगे। पार्किंग की सुविधा सिर्फ सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी।

गौतम बुद्ध नगर में सोमवार से अनलॉक होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल ने अपनी सेवाएं दिल्ली से नोएडा तक शुरू कर दी है। ब्लू लाइन नोएडा के सेक्टर 62 तक तथा मजेंटा लाइन नोएडा के बॉटनिकल गार्डन तक चल रही हैं। अब आज से एनएमआरसी द्वारा एक्वा लाइन मेट्रो को चालू करने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा भी मेट्रो रेल से सीधे जुड़ जाएंगे।

Web Title: Noida Metro services restored 39 days from 7 am to 8 pm closed on Saturday and Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे