नोएडा हवाई अड्डा से एक लाख नौकरियों के अवसर पैदा होंगे : सिंधिया

By भाषा | Published: November 25, 2021 08:00 PM2021-11-25T20:00:55+5:302021-11-25T20:00:55+5:30

Noida airport will create one lakh job opportunities: Scindia | नोएडा हवाई अड्डा से एक लाख नौकरियों के अवसर पैदा होंगे : सिंधिया

नोएडा हवाई अड्डा से एक लाख नौकरियों के अवसर पैदा होंगे : सिंधिया

नोएडा (उप्र), 25 नवंबर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश में बनाया जाए और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से एक लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

सिंधिया यहां जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में बनने वाले हवाई अड्डा पर 34,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और ‘ग्रीनफील्ड’ परियोजना के पहले चरण के 2024 में पूरा होने की उम्मीद है और इसकी क्षमता सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी।

सिंधिया ने कार्यक्रम में कहा, "विकास के आखिरी चरण तक, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी पीछे छोड़ देगा और भारत का प्रमुख हवाई अड्डा बन जाएगा।"

सिंधिया ने पिछली गैर-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले केवल चार हवाई अड्डे थे, लेकिन अब नौ हवाई अड्डे हैं और यह (जेवर) राज्य का 10 वां हवाई अड्डा होगा।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश में बनाया जाए।" उन्होंने कहा, "जहां चाह , वहां राह... यह प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी संकल्प था, जो आज सच हो रहा है।’’

सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की संयुक्त आबादी से अधिक है और आने वाले वर्षों में इस राज्य में कुल 17 हवाई अड्डे होंगे तथा जेवर में बनने वाले हवाई अड्डा से रोजगार के एक लाख अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश में नौ हवाई अड्डे परिचालनरत हैं तथा आठ और बनेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida airport will create one lakh job opportunities: Scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे