यूपी: पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही करीब 25 लाख रुपये की शराब नोएडा में जब्त

By भाषा | Published: April 10, 2021 12:06 AM2021-04-10T00:06:12+5:302021-04-10T15:02:41+5:30

Noida: About 25 lakh rupees liquor being brought for distribution in Panchayat elections confiscated | यूपी: पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही करीब 25 लाख रुपये की शराब नोएडा में जब्त

नोएडा में 25 लाख की शराब जब्त (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नोएडा (उप्र): पश्चिमी यूपी एसटीएफ तथा थाना दादरी पुलिस ने शुक्रवार रात को एक संयुक्त अभियान के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही 319 पेटी हरियाणा मार्का शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। इस शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई है।

पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसएसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए कुछ लोगों ने हरियाणा से भारी मात्रा में शराब मंगायी है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ तथा थाना दादरी पुलिस ने एनटीपीसी मार्ग से एक ट्रक में तस्करी की शराब लेकर जा रहे पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कासिम, सद्दाम, राकेश चंदेला, राजेंद्र उर्फ राजू तथा गौरव के रूप में हुई है। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से 319 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये है।

Web Title: Noida: About 25 lakh rupees liquor being brought for distribution in Panchayat elections confiscated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे