नोएडा में सीवर लाइन को खोल रहे दो सफाईकर्मियों की डूबने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 3, 2019 01:30 PM2019-05-03T13:30:14+5:302019-05-03T13:30:14+5:30

यह क्षेत्र थाना सेक्टर 39 में आता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में बंद पड़ी सीवर लाइन को खोलने का काम नोएडा प्राधिकरण का ठेकेदार करवा रहा था।

Noida 2 died while cleaning the sewer, NDRF team recovered dead bodies. | नोएडा में सीवर लाइन को खोल रहे दो सफाईकर्मियों की डूबने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

पहला शव सुबह 6:25 पर एवं दूसरा 7:30 पर एनडीआरएफ टीम द्वारा सीवर नाले से निकाली गई।

Highlightsमृतकों के परिजन इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। देर रात को एनडीआरएफ की टीम गाजियाबाद से नोएडा पहुंची और दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला।

नोएडा के सलारपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात सीवर लाइन को खोल रहे दो सफाईकर्मियों की मौत डूबने से हो गई। सफाईकर्मियों की मौत की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।

यह क्षेत्र थाना सेक्टर 39 में आता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में बंद पड़ी सीवर लाइन को खोलने का काम नोएडा प्राधिकरण का ठेकेदार करवा रहा था।

अमित एवं संग्राम सिंह नाम के दो सफाई कर्मी सीवर के गहरे गड्ढे में उतरकर जाम सीवर को खोलने के लिए पाइप से मिट्टी हटा रहे थे। जैसे ही सफाईकर्मियों ने बंद पाइप में से मिट्टी हटाई, तेज गति से पानी खाली पड़ी जगह में भर गया और दोनों सफाईकर्मी इसमें डूब गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों सफाई कर्मी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही लगभग रात दो बजे एनडीआरएफ की गोताखोर टीम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के नेतृत्व में गाजियाबाद से घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने यहां पहुंच कर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

पहला शव सुबह 6:25 पर एवं दूसरा 7:30 पर एनडीआरएफ टीम द्वारा सीवर नाले से निकाली गई। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अगर मृतकों के परिजन इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। 

 

 

Web Title: Noida 2 died while cleaning the sewer, NDRF team recovered dead bodies.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे