नोएडा-गाजियाबाद के लोगों के लिए जरूरी खबर, 20 दिन तक नहीं होगी गंग नहर से पानी की सप्लाई, ये है वजह

By भाषा | Published: October 6, 2022 07:09 PM2022-10-06T19:09:55+5:302022-10-06T19:12:47+5:30

नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को अगले 20 दिन तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। गंग नहर की सफाई के कारण गंगा जल की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

No water supply from Ganga canal in Noida and Ghaziabad for 20 days | नोएडा-गाजियाबाद के लोगों के लिए जरूरी खबर, 20 दिन तक नहीं होगी गंग नहर से पानी की सप्लाई, ये है वजह

नोएडा-गाजियाबाद को 20 दिन तक नहीं होगी गंग नहर से जलापूर्ति (फाइल फोटो)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में निवासियों को अगले 20 दिन तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि गुरुवार से गंगाजल की आपूर्ति बंद हो गई है। नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि गंग नहर की सफाई के कारण गंगा जल की आपूर्ति बंद की गई है और 26 अक्टूबर के बाद गंग नहर में पानी छोड़ा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गंग नहर की सफाई के लिए प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में करीब 20 दिन के लिए गंग नहर में पानी की आपूर्ति रोकी जाती है। त्रिपाठी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहरवासियों के लिए जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गंग नहर से आपूर्ति बाधित होने के बाद दो-तीन दिन तक स्टोर किए गए पानी से काम चलाया जाएगा। इसके बाद भूमिगत जलाशय के पानी की आपूर्ति की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि जहां पानी की समस्या होगी, वहां टैंकर से भी पानी भिजवाया जाएगा। नोएडा के अलावा पड़ोसी गाजियाबाद जिले में भी गंग नहर से होने वाली जलापूर्ति को बंद कर दिया गया है। 

Web Title: No water supply from Ganga canal in Noida and Ghaziabad for 20 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे