कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन किसी वीआईपी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी

By भाषा | Published: February 20, 2021 08:58 PM2021-02-20T20:58:06+5:302021-02-20T20:58:06+5:30

No VIP activity will be allowed during the royal bath on Kumbh. | कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन किसी वीआईपी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी

कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन किसी वीआईपी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी

देहरादून, 20 फरवरी हरिद्वार में आगामी कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिनों में किसी भी वीआईपी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह निर्णय शुक्रवार को यहां उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक समन्वय बैठक में लिया गया। बैठक में उन उपायों पर चर्चा की गई, जो आयोजन का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए आवश्यक है।

अगर कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन वीआईपी हरिद्वार आते हैं, तो उन्हें आम भक्त माना जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करने वाले राज्य के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने कहा कि यह देखने के लिए सोशल मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भ्रामक सामग्री तो पोस्ट नहीं की जाती है।

उन्होंने कहा कि बैठक में कानून-व्यवस्था, भीड़ और यातायात प्रबंधन और सोशल मीडिया से संबंधित मुद्दों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर चर्चा की गई।

एक अप्रैल से शुरू होने वाले हरिद्वार कुंभ की अवधि इस बार कोविड महामारी को देखते हुए कम करके 28 दिनों तक कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No VIP activity will be allowed during the royal bath on Kumbh.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे