'पुलिस और भाजपा सरकार पर विश्वास नहीं', आतंकियों की गिरफ्तारी पर अखिलेश के बयान से गरमाई सियासत, मायावती बोलीं-नहीं होनी चाहिए राजनीति

By अभिषेक पारीक | Published: July 12, 2021 09:15 PM2021-07-12T21:15:12+5:302021-07-12T21:18:18+5:30

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी को लेकर संदेह जताया है। चुनावी मौसम में अखिलेश के बयान ने सियासी बयानबाजी को हवा दे दी है।

'No trust in police and BJP government', Akhilesh's statement on the arrest of terrorists heats up politics | 'पुलिस और भाजपा सरकार पर विश्वास नहीं', आतंकियों की गिरफ्तारी पर अखिलेश के बयान से गरमाई सियासत, मायावती बोलीं-नहीं होनी चाहिए राजनीति

अखिलेश यादव। (फाइल फोटो )

Highlightsअखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी को लेकर संदेह जताया है। अखिलेश ने कहा कि मैं पुलिस और खासकर भाजपा सरकार पर विश्वास नहीं कर सकता। उनकी पार्टी ने आरोप लगाया है कि एक एडिट की गई क्लिप प्रसारित कर गलत अर्थ देने की कोशिश की जा रही है। 

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी को लेकर संदेह जताया है। चुनावी मौसम में अखिलेश के बयान ने सियासी बयानबाजी को हवा दे दी है। अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि मैं उत्तर प्रदेश पुलिस और खासकर भाजपा सरकार पर विश्वास नहीं कर सकता। 

हालांकि उनकी पार्टी ने आरोप लगाया है कि एक एडिट की गई क्लिप प्रसारित कर गलत अर्थ देने की कोशिश की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी नहीं कहा था। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात तब कही थी, जब गिरफ्तारी के बारे में किसी को पता भी नहीं था। 

अखिलेश के बयान को लेकर सियासी हलचल शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव का बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया है। भाजपा के अमित मालवीय ने लिखा,'अखिलेश यादव को पहले वैक्सीन को लेकर शक था, अब कह रहे हैं कि आतंकियों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं करते। अगर उन्हें किसी बात पर भरोसा नहीं है, ना ही सरकार पर और ना ही प्रशासन पर तो वे मुख्यमंत्री क्यों बनना चाहते हैं? घर पर बैठें।'

वहीं मायावती ने एक ट्वीट कर कहा, 'यूपी पुलिस का लखनऊ में आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करने व इस मामले में दो लोगों के तार अलकायदा से जुड़े होने का दावा अगर सही है तो यह गंभीर मामला है और उचित कार्रवाई होनी चाहिए। वरना इसकी आड़ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही है।'

यूपी सरकार ने रविवार को कहा कि अलकायदा समर्थित अंसार गजवतुल हिंद के दो संदिग्ध आतंकवादियों को उसके आतंकवाद निरोधी दस्ते ने रविवार को लखनऊ के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, वे उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर 'मानव बम' का उपयोग करने सहित विस्फोट की योजना बना रहे थे।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया कि मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया और लखनऊ में उनके घरों से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया। कुमार के अनुसार, दोनों 'लखनऊ सहित विभिन्न शहरों में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) से पहले आतंकवादी गतिविधियों को उजागर करने' की योजना बना रहे थे।
 

Web Title: 'No trust in police and BJP government', Akhilesh's statement on the arrest of terrorists heats up politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे