Bihar Election: 65 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को नहीं मिलेगी पोस्टल वोट की सुविधा, चुनाव आयोग ने कहा- 80 साल से ज्यादा के दिव्यांग पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे वोट

By सुमित राय | Published: July 16, 2020 07:23 PM2020-07-16T19:23:42+5:302020-07-16T20:06:05+5:30

चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार चुनाव में कोरोना संकट को देखते हुए 65 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं दी जाएगी।

No postal ballot facility for voters above 65 in Bihar polls, other elections for now, says Election Commission | Bihar Election: 65 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को नहीं मिलेगी पोस्टल वोट की सुविधा, चुनाव आयोग ने कहा- 80 साल से ज्यादा के दिव्यांग पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे वोट

बिहार चुनाव में 65 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को पोस्टल वोट की सुविधा नहीं मिलेगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsचुनाव आयोग ने 65 साल के उम्र के लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान पर रोक लगा दी है।80 वर्ष से ज्यादा उम्र के दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा होगी।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को सरकार के उस नियम पर रोक लगा दिया, जिसमें 65 साल के ज्यादा उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा दी गई थी। चुनाव आयोग ने इस नियम को लागू करने के लिए चुनौतियों और बाधाओं का हवाला देते हुए विधानसभा चुनाव और निकट भविष्य में लागू करने से इनकार कर दिया।

चुनाव आयोग ने हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में 80 वर्ष से ज्यादा आयु के मतदाताओं और दिव्यांगों के लिए वैकल्पिक डाकमत की सुविधा देने का फैसला किया है। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों और कोविड-19 से संक्रमित रोगियों को भी डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा मिलेगी।

सेफ्टी प्रोटोकॉल के कारण चुनाव आयोग ने लगाई रोक

चुनाव आयोग ने बताया कि "यह कोविड-19 के लॉजिस्टिक्स, मैनपावर और सेफ्टी प्रोटोकॉल के कारण किया गया। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए आयोग ने पहले ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को एक हजार तक सीमित कर दिया है।"

विधि मंत्रालय ने दे दी है पोस्टल बैलेट से मतदान की अनुमति

बता दें कि विधि मंत्रालय ने अक्टूबर 2019 में 80 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान डाक मतपत्र के जरिए मतदान की अनुमति दे दी थी। मंत्रालय ने इस साल 19 जुलाई को नियमों में बदलाव को अधिसूचित किया, जिसमें 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को डाक मतपत्र के जरिए मतदान की अनुमति देने की बात की गई है।

65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का ज्यादा खतरा

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ज्यादा है, जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप और किडनी की बीमारियों सहित पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी कोविड-19 का खतरा अधिक है। डॉक्टर ऐसे लोगों से बाहर ना निकलने के लिए लगातार कह रहे हैं।

Web Title: No postal ballot facility for voters above 65 in Bihar polls, other elections for now, says Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे