स्कूल और कालेज खोलने की अभी अनुमति नहीं: गृह मंत्रालय

By भाषा | Published: May 27, 2020 05:22 AM2020-05-27T05:22:25+5:302020-05-27T05:22:25+5:30

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्कूल और कालेज खोलने को लेकर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है।

No permission to open schools and colleges: Home Ministry | स्कूल और कालेज खोलने की अभी अनुमति नहीं: गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मार्च मध्य से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।  ऐसी खबर आई थी कि मंत्रालय ने सभी राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है जिसके बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ये आदेश जारी किए हैं।

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात को कहा कि स्कूल और कालेज खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है। मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबर आई थी कि मंत्रालय ने सभी राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है जिसके बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से यह वक्तव्य जारी किया गया।

प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है।’’ कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मार्च मध्य से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।  

बता दें कि  पिछले दिनों राजस्थान समेत कई राज्य सरकारों ने देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान स्कूलों, कॉलेजों और मॉल के कार्यालय को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही गई थी। लॉकडाउन 4.0 के दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था।

राजस्थान अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों में कार्यालय गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए फिर से खुल सकते हैं। शैक्षणिक कार्य प्रतिबंधित रहेंगे और छात्र स्कूल और कॉलेजों में नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह मॉल के अंदर स्थित कार्यालय खोले जा सकते हैं, लेकिन दुकानों को संचालित करने की अनुमति नहीं है।

 

Web Title: No permission to open schools and colleges: Home Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे