दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ हैः अरविंद केजरीवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2020 05:23 PM2020-03-31T17:23:54+5:302020-03-31T17:37:09+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 97 मामलों में से 24 मामले निजामुद्दीन के मरकज के हैं। इनमें से 41 लोगों ने विदेश यात्रा की थी और 22 लोग विदेश भ्रमण करने वालों के परिवार के सदस्य हैं।

No local community transmission right now of Coronavirus: Delhi CM Arvind Kejriwal | दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ हैः अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ हैः अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के निजामुद्दी के मरकज में 24 मामले सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना के मामले जिन लोगों में पॉजिटीव पाए गए हैं उन्होंने विदेश यात्रा की थी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 97 मामलों में से 24 मामले निजामुद्दीन के मरकज के हैं। इनमें से 41 लोगों ने विदेश यात्रा की थी और 22 लोग विदेश भ्रमण करने वालों के परिवार के सदस्य हैं। 10 मामलों की डीटेल्स का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही आदेश देंगे। अगर किसी अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।'

अरविंद केजरीवाल ने बताया, 'निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए 1548 लोगों को वहां से हटा दिया गया है। जिन लोगों ने आयोजन में भाग लिया था, उनमें से 441 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि 1107 लोग अलग सेंटर पर रखे गए हैं।'

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 97 पहुंच गई है, जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 1200 के पार चला गया है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई है। दुनियाभर में करीब 8 लाख लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं, जबकि 38 हजार से ज्यादा लोग अपने जान गंवा चुके हैं।

Web Title: No local community transmission right now of Coronavirus: Delhi CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे