कांग्रेस विधायकों के टीएमसी में शामिल होने में कोई अनियमितता नहीं: मेघालय विस अध्यक्ष

By भाषा | Published: November 25, 2021 11:10 PM2021-11-25T23:10:23+5:302021-11-25T23:10:23+5:30

No irregularity in Congress MLAs joining TMC: Meghalaya Vis President | कांग्रेस विधायकों के टीएमसी में शामिल होने में कोई अनियमितता नहीं: मेघालय विस अध्यक्ष

कांग्रेस विधायकों के टीएमसी में शामिल होने में कोई अनियमितता नहीं: मेघालय विस अध्यक्ष

शिलांग, 25 नवंबर मेघालय विधानसभा अध्यक्ष एम. लिंगदोह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राज्य के 17 कांग्रेस विधायकों में से 12 द्वारा लिखे गए पत्र की जांच पड़ताल कर रहे हैं जिसमें उन्हें सूचित किया गया है कि वे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए हैं और इस मामले में कोई अनियमितता नहीं है।

लिंगदोह ने कहा कि उन्हें टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का भी एक पत्र भी मिला है, जिन्होंने 12 विधायकों को अपनी पार्टी के सदस्यों के रूप में मान्यता दी है।

लिंगदोह ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे उनका पत्र मिला है और मैं इसकी जांच पड़ताल कर रहा हूं। जो भी करने की जरूरत है वह जल्द से जल्द किया जाएगा।’’

विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चार्ल्स पिनग्रोप और 10 अन्य विधायकों ने बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी टीएमसी में शामिल होने की घोषणा की। बारह कांग्रेसी विधायकों के टीएमसी में शामिल होने से तृणमूल कांग्रेस मेघालय में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने उनके टीएमसी में शामिल होने में किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया।

लिंगदोह ने कहा कि उन्हें दो पत्र मिले हैं - एक कांग्रेस विधायकों से और दूसरा टीएमसी से।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No irregularity in Congress MLAs joining TMC: Meghalaya Vis President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे