मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-फिल्म उद्योग को मुंबई से बाहर ले जाने का कोई इरादा नहीं

By भाषा | Published: December 2, 2020 09:08 PM2020-12-02T21:08:23+5:302020-12-02T21:17:20+5:30

योगी की मुंबई यात्रा से पहले महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि फिल्म सिटी को मुंबई से छीन कर उत्तर प्रदेश ले जाने की साजिश रची जा रही है।

No intention to take film industry out of Mumbai: Adityanath | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-फिल्म उद्योग को मुंबई से बाहर ले जाने का कोई इरादा नहीं

सोच का दायरा बढ़ाना चाहिए और बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए। जो यह कर सकेगा उसे लोग मिलेंगे।

Highlightsठाकरे ने भी कहा था कि किसी को फिल्मोद्योग को “जबरन” यहां से ले जाने नहीं दिया जाएगा।आदित्यनाथ ने कहा, “हम किसी का निवेश नहीं छीन रहे हैं।” उन्होंने कहा, “कोई अपने साथ कुछ नहीं ले जा सकता।

मुंबईःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उनके राज्य की, फिल्म उद्योग को मुंबई से बाहर ले जाने की इच्छा नहीं है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि हालांकि यह खुली प्रतिस्पर्धा है और जो प्रतिभा को उभरने के लिए सही माहौल और सुरक्षा दे सकेगा, उसे निवेश मिलेगा।

योगी की मुंबई यात्रा से पहले महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि फिल्म सिटी को मुंबई से छीन कर उत्तर प्रदेश ले जाने की साजिश रची जा रही है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि किसी को फिल्मोद्योग को “जबरन” यहां से ले जाने नहीं दिया जाएगा।

आदित्यनाथ ने कहा, “हम किसी का निवेश नहीं छीन रहे हैं।” उन्होंने कहा, “कोई अपने साथ कुछ नहीं ले जा सकता। यह कोई पर्स नहीं है जिसे ले जाया सकता है। यह खुली प्रतिस्पर्धा है। जो सुरक्षित माहौल, बेहतर सुविधाएं और विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा दे सकेगा, उसे निवेश प्राप्त होगा।”

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार के अगुवा दल शिवसेना के सांसद संजय राउत के बयान का जवाब देते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “हम यहां से कुछ लेकर जाने के लिए नहीं आए हैं। हम कुछ नया निर्माण कर रहे हैं। आप क्यों चिंतित हो रहे हैं? हम सभी को विश्व स्तरीय अवसंरचना दे रहे हैं। इसलिए सभी को ऊपर उठकर सोचना चाहिए, सोच का दायरा बढ़ाना चाहिए और बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए। जो यह कर सकेगा उसे लोग मिलेंगे।”

राउत ने कहा था कि किसी भी अन्य शहर में फिल्मसिटी जैसी सिटी खड़ी करना एक मुश्किल कार्य है।

आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने निर्देशकों, निर्माताओं और अभिनेताओं समेत बॉलीवुड के विशेषज्ञों से मुलाकात की और उनसे नोएडा में 1000 एकड़ क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी पर चर्चा की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा फिल्म सिटी, जेवर हवाई अड्डे से छह किलोमीटर दूर स्थित होगी और दिल्ली, आगरा और मथुरा से भी जुड़ी होगी।

उन्होंने यहां नरीमन प्वाइंट इलाके के ट्राइडेंट होटल में एक घंटे तक बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की।

इस बैठक में राहुल मित्रा भी थे। उनके अनुसार बैठक में फिल्मकार बोनी कपूर, मनमोहन शेट्टी, जयंतीलाल गडा, तिग्मांशु धूलिया, अनिल शर्मा, हनी त्रेहान और उमेश शुक्ला भी पहुंचे थे। अर्जुन रामपाल, सतीश कौशिक और रवि किशन जैसे कलाकारों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।

मित्रा ने कहा, ‘‘ योगीजी ने हमसे कहा कि यह बस सरकार की योजना न हो, सरकार और फिल्म उद्योग हाथ मिलाएं और विश्वस्तरीय फिल्मसिटी बनाएं। उन्होंने इस संबंध में अपनी दिशादृष्टि पेश की कि वह कैसे इसे विकसित करना चाहते है और इलाके एवं वहां विकसित होने वाली सुविधाओं की एक रूपरेखा भी उन्होंने पेश की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ योगीजी स्पष्ट थे कि इसका निर्माण हमारे सुझावों एवं तालमेल से किया जाएगा। आज की बैठक संवाद की शुरुआत है। हमतक पहुंचने और अपनी दिशादृष्टि के प्रति हमारा समर्थन मांगने के लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं।’’

बैठक में शामिल हुए एक फिल्म निर्माता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के बारे में उनके सामने एक प्रस्तुति पेश की गयी लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No intention to take film industry out of Mumbai: Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे