कोरोना वायरस के कहर के बीच अच्छी खबर, इस राज्य में पिछले 24 घंटे में नहीं मिला कोविड-19 का कोई नया मरीज

By सुमित राय | Published: April 6, 2020 03:03 PM2020-04-06T15:03:33+5:302020-04-06T15:10:51+5:30

असम में अब तक कुल 2000 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गेए हैं और अब तक कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

No COVID-19 case has been reported in Assam in the last 24 hours, says Health Minister Himanta Biswa Sarma | कोरोना वायरस के कहर के बीच अच्छी खबर, इस राज्य में पिछले 24 घंटे में नहीं मिला कोविड-19 का कोई नया मरीज

असम में अब तक कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअसम में पिछले 24 घंटों में कोई कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आज शाम तक और 165 सैंपल्स की रिपोर्ट आ जाएगी।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण हर कोई खौफ में है, लेकिन इस बीच असम से अच्छी खबर आई है कि वहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी नहीं नया मामला सामने नहीं आया है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोई कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'असम में अब तक कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हमने अभी तक कुल 2000 लोगों के सैंपल्स का टेस्ट किया है, आज शाम तक 165 सैंपल्स की रिपोर्ट आ जाएगी।' उन्होंने आगे कहा, 'असम में पिछले 24 घंटों में कोई कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।'

बता दें कि अब तक असम में कोरोना वायरस के कुल 26 मामले सामने आए हैं और इस महामारी के कारण किसी ने अपनी जान नहीं गंवाई है। वहीं देशभर की बात करें तो कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4000 से ज्यादा हो गई है, जबकि इसके कारण 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: No COVID-19 case has been reported in Assam in the last 24 hours, says Health Minister Himanta Biswa Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे