Nizamuddin Markaz Event: मुंबई पुलिस ने तबलीगी जमात के सदस्यों से कहा- कहां-कहां गए थे, सूचना बीएमसी की हेल्पलाइन 1916 पर मुहैया कराएं

By भाषा | Published: April 6, 2020 03:15 PM2020-04-06T15:15:52+5:302020-04-06T15:15:52+5:30

जमात के इस आयोजन में विदेशी नागरिकों सहित 9,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था और ऐसा माना जा रहा है कि इस आयोजन में हिस्सा लेकर देश के विभिन्न कोनों में अपने-अपने घर लौटे लोगों के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

Nizamuddin Markaz Mumbai Police asked members Tabligi Jamaat - provide information BMC Helpline 1916 - Wherever they went | Nizamuddin Markaz Event: मुंबई पुलिस ने तबलीगी जमात के सदस्यों से कहा- कहां-कहां गए थे, सूचना बीएमसी की हेल्पलाइन 1916 पर मुहैया कराएं

पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा कि यह अपील जमात के सदस्यों सहित सभी की सेहत और सुरक्षा के लिए है। (file photo)

Highlightsसूचना बीएमसी की हेल्पलाइन 1916 पर मुहैया कराएं और इस महामारी की रोकथाम में हमारा साथ दें।जो लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

मुंबईःकोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए तबलीगी जमात के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे नजदीकी थाने या बीएमसी की हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल करके इसकी जानकारी दें।

जमात के इस आयोजन में विदेशी नागरिकों सहित 9,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था और ऐसा माना जा रहा है कि इस आयोजन में हिस्सा लेकर देश के विभिन्न कोनों में अपने-अपने घर लौटे लोगों के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘हम नई दिल्ली, निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे कहां-कहां गए थे (किन किन जगहों की यात्रा की थी) इसकी सूचना बीएमसी की हेल्पलाइन 1916 पर मुहैया कराएं और इस महामारी की रोकथाम में हमारा साथ दें।’’ उसने लिखा है, ‘‘जो लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

हम अनुरोध कर रहे हैं और यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप कहां-कहां गए थे, किन-किन जगहों की यात्रा की थी, इसकी सूचना दें।’’ पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा कि यह अपील जमात के सदस्यों सहित सभी की सेहत और सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इसका पालन नहीं किया गया तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ 

Web Title: Nizamuddin Markaz Mumbai Police asked members Tabligi Jamaat - provide information BMC Helpline 1916 - Wherever they went

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे