Nizamuddin Markaz Event: तेलंगाना के 1,200 लोग निजामुद्दीन मरकज सभा में शामिल हुए, कई पॉजिटिव, 6 लोग मरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2020 03:53 PM2020-04-01T15:53:24+5:302020-04-01T15:53:24+5:30

तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 15 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही राज्य में उन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 77 हो गई जिनका इलाज चल रहा है। ये 15 नये मरीज वे लोग ही हैं जो दिल्ली में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने यह जानकारी दी।

Nizamuddin Markaz 1,200 people Telangana attended many positive 6 dead | Nizamuddin Markaz Event: तेलंगाना के 1,200 लोग निजामुद्दीन मरकज सभा में शामिल हुए, कई पॉजिटिव, 6 लोग मरे

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 77 मामले सामने आये थे जिनमें से 14 लोग स्वस्थ हो गये। (photo-ani)

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में 13-15 मार्च के दौरान मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में राज्य से 1200 से अधिक लोगों ने भाग लिया था।राज्य सरकार ने इस वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश तेज कर दी है।

हैदराबादः तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने कहा कि तेलंगाना के लगभग 1,200 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज सभा में शामिल हुए थे, उनमें से कुछ COVID19 से संक्रमित पाए गए। इनमें से छह की मृत्यु हो गई। पिछले तीन दिनों में जो लोग मरकज़ के लिए दिल्ली गए थे वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 15 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही राज्य में उन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 77 हो गई जिनका इलाज चल रहा है। ये 15 नये मरीज वे लोग ही हैं जो दिल्ली में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने एक बयान में कहा कि 77 मरीजों का उपचार चल रहा है। तेलंगाना सरकार को अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में 13-15 मार्च के दौरान मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में राज्य से 1200 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। राज्य सरकार ने इस वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश तेज कर दी है। सोमवार को उसने कहा था कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छह लोगों की मौत हो गई। सोमवार रात तक तेलंगाना में कोरोना वायरस के 77 मामले सामने आये थे जिनमें से 14 लोग स्वस्थ हो गये।

तेलंगाना प्रशासन का अनुमान था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में राज्य के 1200 से अधिक लोग शामिल हुए होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। उस कार्यक्रम में शामिल होने वाले छह लोगों की कोरोना वायरस से मौत होने के बाद राज्य सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।

 13-15 मार्च के बीच इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले छह लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। मृतकों के परिवार के सदस्यों को पृथक किया गया है।” जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो की मौत गांधी अस्पताल में हुई, एक-एक व्यक्ति की मौत दो निजी अस्पतालों में और एक व्यक्ति की मौत निजामाबाद और एक व्यक्ति की मौत गडवाल शहर में हुई। सोमवार रात तक तेलंगाना में कोरोना वायरस के कुल 77 मामले सामने आए हैं जिनमें से 14 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

 

Web Title: Nizamuddin Markaz 1,200 people Telangana attended many positive 6 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे