पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को दी बधाई, कहा-एनडीए परिवार मिलकर काम करेगा, केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 16, 2020 06:13 PM2020-11-16T18:13:51+5:302020-11-16T20:39:42+5:30

पीएम मोदी ने बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।

Nitish Kumar PM narendra Modi Congratulations taking oath Bihar’s CM NDA family progress | पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को दी बधाई, कहा-एनडीए परिवार मिलकर काम करेगा, केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन

बिहार के नए कैबिनेट पर सीएम नीतीश ने कहा कि फिर ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना है। (file photo)

Highlightsनीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि राजग परिवार राज्य की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करेगा। बिहार की प्रगति के लिए एनडीए परिवार मिलकर काम करेगा। मैं बिहार के कल्याण के लिए केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं। 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि राजग परिवार राज्य की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करेगा। 

पीएम मोदी ने बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। बिहार की प्रगति के लिए एनडीए परिवार मिलकर काम करेगा। मैं बिहार के कल्याण के लिए केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री के रूप शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का परिवार राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करेगा।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत बधाई। बिहार सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों को भी बधाई। राजग परिवार बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करेगा। बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से मैं आपको हरसंभव मदद का आश्वासन देता हूं।’’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि हम बहुत खुश हैं, बिहार में बहुत अच्छी जीत एनडीए को मिली है। आज एक मजबूत सरकार ने जन्म लिया है, अगले 5 साल ये सरकार चलेगी और बिहार को आगे लेकर जाएगी। बिहार के नए कैबिनेट पर सीएम नीतीश ने कहा कि फिर ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना है। एक नया मौका मिला है, हर बार कुछ न कुछ नया होता है।

शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस, सुशील कुमार मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे । भाजपा कोटे से सात विधायकों और जनता दल (यू) कोटे से पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा ‘हम’ पार्टी से संतोष कुमार सुमन और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस बार भाजपा से कई बड़े चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला जिसमें सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव और प्रेम कुमार शामिल हैं।

वीआईपी पार्टी को चुनाव में चार सीटें मिलीं। बिहार में हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीटें मिलीं जिसमें नीतीश कुमार की जद(यू) को 43 जबकि भाजपा को जद(यू) से 31 सीट अधिक (74 सीट) हासिल हुईं।

Web Title: Nitish Kumar PM narendra Modi Congratulations taking oath Bihar’s CM NDA family progress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे