जब रैली में नितिन गडकरी को आया गुस्सा, बोले- 'चिल्लाना बंद कीजिए, नहीं तो थप्पड़ लगेगा'

By भाषा | Published: March 7, 2019 04:09 AM2019-03-07T04:09:27+5:302019-03-07T04:09:27+5:30

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छह मार्च को महाराष्ट्र जनसभा में जब भाषण देना शुरु किया तब भीड़ में विदर्भ समर्थक कुछ कार्यकर्ता नारे लगाने लगे और वहां बैठे मीडिया के लोगों में पर्चे भी फेंके।

Nitin Gadkari's rally Pro-Vidarbha activists raise slogans | जब रैली में नितिन गडकरी को आया गुस्सा, बोले- 'चिल्लाना बंद कीजिए, नहीं तो थप्पड़ लगेगा'

जब रैली में नितिन गडकरी को आया गुस्सा, बोले- 'चिल्लाना बंद कीजिए, नहीं तो थप्पड़ लगेगा'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यहां एक जनसभा में कुछ लोगों द्वारा पृथक विदर्भ राज्य के पक्ष में नारे लगाने पर नाराजगी प्रकट की और उन्हें का कार्यक्रम से बाहर निकलवा देने की धमकी दी। जनसभा में गडकरी ने जब भाषण देना शुरु किया तब भीड़ में विदर्भ समर्थक कुछ कार्यकर्ता नारे लगाने लगे और वहां बैठे मीडिया के लोगों में पर्चे भी फेंके। इस पर गडकरी नाराज हो गये और उन्होंने उन लोगों को शांत रहने को कहा।

उसके बाद गडकरी ने कहा, ‘‘यदि वे फिर हंगामा करते हैं तो उन्हें थप्पड़ लगाइए, याद रखिए - चिल्लाना बंद कीजिए अन्यथा थप्पड़ लगेगा और बाहर निकाल दिया जाएगा। उनसभी को बाहर निकालिए।’’ मंच पर महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी थे।

बीजेपी नेताओं ने वर्तमान मुद्दों पर बैठक की

केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली और रविशंकर प्रसाद तथा पार्टी प्रवक्ताओं की बुधवार को हुई एक बैठक में बालाकोट हवाई हमले और मोदी सरकार के विकास एजेंडे पर चर्चा हुई। आधिकारिक सूत्रों ने इसे लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी का एक हिस्सा बताया । उन्होंने कहा कि यह सत्तारूढ़ गठबंधन को आम लोगों के बीच चर्चा का विषय तय करने मदद पहुंचाने के लिए नियमित संवाद है। 

भाजपा मानती है कि हवाई हमले के विषय ने चुनावी विमर्श में उसके राष्ट्रवाद के मुद्दे को अहमियत प्रदान की है। इस बैठक पर पार्टी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

Web Title: Nitin Gadkari's rally Pro-Vidarbha activists raise slogans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे