रक्षा मंत्री पर लगाये आरोप पर गलत साबित हुए राहुल गांधी, HALने कॉन्ट्रैक्ट की बात स्वीकारी

By विकास कुमार | Published: January 7, 2019 12:53 PM2019-01-07T12:53:34+5:302019-01-07T12:53:34+5:30

निर्मला सीतारमण ने आज इस मामले पर संसद में अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि HAL ने खुद कन्फर्मेशन भेजा है कि उन्हें 2014-18 तक 26,570 करोड़ के ठेके मिले हैं और 73 हजार करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स अभी कतार में हैं और उन पर बातचीत जारी है।

Nirmala Sitharaman says HAL accepts got contract of 1 lakh crore, Rahul Gandhi tells lies | रक्षा मंत्री पर लगाये आरोप पर गलत साबित हुए राहुल गांधी, HALने कॉन्ट्रैक्ट की बात स्वीकारी

रक्षा मंत्री पर लगाये आरोप पर गलत साबित हुए राहुल गांधी, HALने कॉन्ट्रैक्ट की बात स्वीकारी

बीते दिन संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने HAL के मुद्दे पर झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण के मुताबिक HAL को मोदी सरकार के दौरान 1 लाख करोड़ का आर्डर मिला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर रक्षा मंत्री पर हमला बोला था। 

निर्मला सीतारमण ने आज इस मामले पर संसद में अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि HAL ने खुद कन्फर्मेशन भेजा है कि उन्हें 2014-18 तक 26,570 करोड़ के ठेके मिले हैं और 73 हजार करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स अभी कतार में हैं और उन पर बातचीत जारी है। 



 

इससे पहले सुरजेवाला ने उस मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह बात कही जिसमें कहा गया था ‘‘एक लाख करोड़ रुपए में से एचएएल को एक पैसा भी नहीं मिला क्योंकि किसी आदेश पर हस्ताक्षर ही नहीं किए गए।’’ 

बता दें कि राहुल गांधी ने कल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने सूट-बूट वाले दोस्तों की मदद करने के लिए एचएएल को कमजोर किया है। इसके एक दिन बाद पार्टी ने यह आरोप लगाया था।



 

विपक्षी दल ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे के तहत एचएएल को एक ऑफसेट अनुबंध से वंचित कर दिया। सरकार इन आरोपों को खारिज कर चुकी है।

उधर, बीजेपी नीत एनडीए सरकार ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने अपने शासनकाल में एचएएल का समर्थन नहीं किया और सरकार अब रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम को मजबूत कर रही है।

मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी एचएएल वित्तीय संकट से जूझ रही है और अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए धन उधार लेने को मजबूर है। इसके बाद गांधी ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधा था।एचएएल के वरिष्ठ प्रबंधक के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
 

Web Title: Nirmala Sitharaman says HAL accepts got contract of 1 lakh crore, Rahul Gandhi tells lies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे