बजट के बाद सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- 'बजट में 10 साल का लक्ष्य, बेहतर भारत बनाने की कोशिश'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 03:07 PM2019-07-05T15:07:38+5:302019-07-05T15:07:38+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट-2019 पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ,''पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने गरीब, शोषित और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए अनेक कदम उठाये हैं।''

Nirmala Sitharaman Press conference after Present Union Budget 2919 | बजट के बाद सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- 'बजट में 10 साल का लक्ष्य, बेहतर भारत बनाने की कोशिश'

बजट के बाद सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- 'बजट में 10 साल का लक्ष्य, बेहतर भारत बनाने की कोशिश'

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, इस बजट में आर्थिक जगत के रिफॉर्म भी हैं। आम नागरिक के लिए ईज ऑफ लिविंग भी है और साथ ही गांव और गरीब का कल्याण भी है।वित्त मंत्री ने कहा, हम ट्रांजैक्शन के खिलाफ नहीं हैं, कैश के खिलाफ हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2019 पेश कर दिया। बजट-2019 में  गांव, गरीब, किसान के साथ-साथ अर्थव्यस्था को गति देने पर जोर दिया गया है। बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीतरमण ने कहा, ग्रामीण इलाके के लिए बजट में खास ध्यान रखा गया है। शहरी इलाकों के लिए भी बजट में की योजनाओं की घोषणा की गई है। निमर्ला सीतारमण ने कहा कि ये बजट देश के आने वाले 10 सालों को ध्यान में रख कर पेश किया गया है। 

निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बजट में बैंकों के मुश्किल हालात पर ध्यान दिया गया है। NDFC की समस्या पर भी ध्यान दिया गया है। एससी-एसटी और गरीबों की कल्याण की योजनाओं पर राशि बढ़ाई गई है। 

वित्त मंत्री ने कहा, हमने बजट के जरिए एक बेहतर भारत बनाने की कोशिश की है। बजट में 10 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्रामीण भारत, शहरी भारत और युवाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके अलावा समाज के सभी वर्गों को भी बजट में समाहित करने की कोशिश की गई है।  

वित्त मंत्री ने कहा, बजट में बहुत तोहफा है। हर साल बैंक अकाउंट से एक करोड़ निकालने की जरूरत क्या होगी? हम ट्रांजैक्शन के खिलाफ नहीं हैं, कैश के खिलाफ हैं। 

 बजट 2019 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्या कहा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट-2019 पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ,''पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने गरीब, शोषित और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए अनेक कदम उठाये हैं। अब अगले 5 वर्षों में यही इमवारमेंट उन्हें देश के विकास का पावर हाउस बनाएगा।''

पीएम मोदी ने कहा, ''आज लोगों के जीवन में नई आकांक्षाएं और अपेक्षाएं हैं। ये बजट देश को विश्वास दे रहा है कि इन्हें पूरा किया जा रहा है। ये विश्वास दे रहा है कि दिशा सही है, प्रोसेस ठीक है, गति सही है इसलिए लक्ष्य तक पहुंचना तय है।''

पीएम मोदी ने कहा, इस बजट में आर्थिक जगत के रिफॉर्म भी हैं। आम नागरिक के लिए ईज ऑफ लिविंग भी है और साथ ही गांव और गरीब का कल्याण भी है। 

Web Title: Nirmala Sitharaman Press conference after Present Union Budget 2919

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे