राफेल डील पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा-जानबूझकर कीमत को लेकर लोगों को 'गुमराह' कर रही है कांग्रेस

By भाषा | Published: December 17, 2018 01:07 PM2018-12-17T13:07:21+5:302018-12-17T13:07:21+5:30

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि फ्रांस से 36 विमान खरीदने का निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने की कोई वजह नहीं है और साथ ही 58,000 करोड़ रुपए के इस सौदे के खिलाफ अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए दायर सभी याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था।

Nirmala Sitharaman over Rafael Deal says, congress deliberately 'misleading' people about the price | राफेल डील पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा-जानबूझकर कीमत को लेकर लोगों को 'गुमराह' कर रही है कांग्रेस

राफेल डील पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा-जानबूझकर कीमत को लेकर लोगों को 'गुमराह' कर रही है कांग्रेस

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पार्टी पर राफेल विमान की कीमत को लेकर लोगों को सोचसमझकर 'गुमराह' करने का आरोप लगाया। रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के लिए गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए सीतारमण ने कहा कि मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को अनसुना कर उन्होंने 'कमाल की ढिठाई' दिखाई है।

मुंबई में भाजपा कार्यालय पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस जानते बूझते राफेल विमान की कीमत पर लोगों को गुमराह कर रही है।' उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के राफेल सौदे के संबंध में दायर याचिकाओं पर शीर्ष अदालत के फैसले को अनसुना करने के रुख को, 'कमाल की ढिठाई' कहा जा सकता है।




उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि फ्रांस से 36 विमान खरीदने का निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने की कोई वजह नहीं है और साथ ही 58,000 करोड़ रुपए के इस सौदे के खिलाफ अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए दायर सभी याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था।

Web Title: Nirmala Sitharaman over Rafael Deal says, congress deliberately 'misleading' people about the price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे