चुनावी बयानबाजियों के बीच घायल शशि थरूर से अस्पताल में मिलने पहुंचीं निर्मला सीतारमण, तस्वीर वायरल

By पल्लवी कुमारी | Published: April 16, 2019 02:29 PM2019-04-16T14:29:24+5:302019-04-16T14:29:24+5:30

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उन्होंने हाल ही में नामांकन पत्र भरने के साथ हलफनामा दायर करके अपनी संपत्ति 35 करोड़ रुपये से अधिक बताई है।  

Nirmala Sitharaman Meets Shashi Tharoor in Hospital | चुनावी बयानबाजियों के बीच घायल शशि थरूर से अस्पताल में मिलने पहुंचीं निर्मला सीतारमण, तस्वीर वायरल

चुनावी बयानबाजियों के बीच घायल शशि थरूर से अस्पताल में मिलने पहुंचीं निर्मला सीतारमण, तस्वीर वायरल

लोकसभा चुनाव में आपको इन दिनों सिर्फ बयानबाजी सुनने और चुनाव प्रचार देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इसी बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण असल में कांग्रेस के नेता शशि थरूर से अस्पताल में मिलने गईं थी। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में मंदिर में चोट लगने के बाद शशि थरूर एडमिट हैं। 

निर्मला सीतारमण का यहां आना दिल को छू गया:  शशि थरूर 

इस तस्वीर को खुद कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने अपने अधिकारिक पेज पर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए शशि थरूर ने लिखा, 'निर्मला सीतारमण का यहां आना दिल को छू गया। केरल में अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच आज सुबह अस्पताल पहुंचकर उन्होंने मेरा हाल-चाल जाना। भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण है। उन्हें इसका बेहतरीन उदाहरण पेश करते देखकर बहुत अच्छा लगा।''


मंदिर में पूजा करने के दौरान घायल हुए थे  शशि थरूर 

केरल के तिरुवनंतपुरम में पूजा करने के दौरान शशि थरूर को चोट लगी थी। असल में वो मंदिर में अचानक गिर पड़े थे। अस्पताल में उनको इलाज के दौरान छह टाकें लगाए गए हैं। डॉक्टर के मुताबिक वो खतरे से बाहर हैं। लेकिन कुछ दिनों के लिए उन्हें एडमिट रहने के लिए कहा गया है। 

शशि थरूर मंदिर में 15 अप्रैल को तुलाभरम पूजा कर रहे थे। जिसमें वो खुद को एक तराजू में रखकर दूसरे साइड वाले तराजू में फल और मिठाइयां रखकर तौल रहे थे। इसी दौरान वो गिर गए थे। इस पूजा में अपने वजन के बराबर मंदिर में प्रसाद चढ़ाया जाता है। 

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं  शशि थरूर

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उन्होंने हाल ही में नामांकन पत्र भरने के साथ हलफनामा दायर करके अपनी संपत्ति 35 करोड़ रुपये से अधिक बताई है।    

पूर्व केन्द्रीय मंत्री थरूर ने कुल 34 करोड़ 22 हजार 585 रुपये की चल संपत्ति जबकि एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की। वह इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होना है। 

Web Title: Nirmala Sitharaman Meets Shashi Tharoor in Hospital