निर्भया रेप केसः बक्सर जेल में तैयार की गई रस्सियां तिहाड़ जेल भेजी गईं, इन्हीं से दोषियों को दी जाएगी फांसी

By एस पी सिन्हा | Published: December 12, 2019 05:49 AM2019-12-12T05:49:40+5:302019-12-12T05:49:40+5:30

निर्भया कांड: बक्‍सर जेल के अधीक्षक विजय अरोडा ने बताया कि मनीला रस्सी के नाम से मशहूर फांसी के लिए रस्सी को तैयार करने के लिए बक्सर केंद्रीय कारा को निर्देश मिला था. उन्‍होंने बताया कि जेल में रस्सियों का निर्माण किया गया. बताया जा रहा है कि बक्‍सर जेल से फांसी की 10 रस्सियां तिहाड़ जेल भेजी जा चुकी हैं. 

Nirbhaya rape case: Ropes prepared in Buxar Jail were sent to Tihar Jail | निर्भया रेप केसः बक्सर जेल में तैयार की गई रस्सियां तिहाड़ जेल भेजी गईं, इन्हीं से दोषियों को दी जाएगी फांसी

Demo Pic

Highlightsदिल्‍ली में हुए निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के लिए बिहार के बक्‍सर जेल में तैयार की गईं 10 रस्सियां तिहाड़ जेल भेज दी गईं हैं. कोर्ट से ब्‍लैक या डेथ वारंट जारी होने के बाद चारों दोषियों को विशेष रूप से तैयार की गईं इन रस्सियों से फांसी दे दी जाएगी.

दिल्‍ली में हुए निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के लिए बिहार के बक्‍सर जेल में तैयार की गईं 10 रस्सियां तिहाड़ जेल भेज दी गईं हैं. कोर्ट से ब्‍लैक या डेथ वारंट जारी होने के बाद चारों दोषियों को विशेष रूप से तैयार की गईं इन रस्सियों से फांसी दे दी जाएगी.

बक्‍सर जेल के अधीक्षक विजय अरोडा ने बताया कि मनीला रस्सी के नाम से मशहूर फांसी के लिए रस्सी को तैयार करने के लिए बक्सर केंद्रीय कारा को निर्देश मिला था. उन्‍होंने बताया कि जेल में रस्सियों का निर्माण किया गया. बताया जा रहा है कि बक्‍सर जेल से फांसी की 10 रस्सियां तिहाड़ जेल भेजी जा चुकी हैं. 

यहां बता दें कि देश में केवल बक्सर जेल में ही फांसी देने वाली खास रस्सी तैयार होती है. यहीं बनी रस्सी से आतंकी कसाब व अफजल गुरु को भी फांसी पर लटकाया गया था. देश में आजादी के पहले से अबतक जितनी फांसी दी गई, उनमें बक्सर जेल में बनी मनीला रस्सी का ही इस्तेमाल हुआ है. 

1844 ई. में अंग्रेज शासकों द्वारा बक्‍सर केंद्रीय कारा में मौत का फंदा तैयार करने की फैक्ट्री लगाई गई थी. इससे पहले यह रस्सी फिलीपिंस के मनीला जेल में बनती थी, इसलिए इसे मनीला रस्सी भी कहा जाता है. देश में जब-जब मौत का फरमान जारी होता है, केंद्रीय कारा, बक्सर के कैदी ही मौत का फंदा तैयार करते हैं. इसे खास किस्म के धागों से तैयार किया जाता है. 

यहां उल्लेखनीय है कि निर्भया कांड ने देश को दुनियाभर में शर्मसार कर दिया था. उस रात दिल्‍ली की सडक पर एक बस में अपने दोस्‍त के साथ घर जा रही एक युवती के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म कर हैवानियत की गई थी, फिर दोनों को सर्द रात में मरने के लिए सड़क किनारे फेंक दिया गया था. बाद में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी. 

लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब यह मामला अपने अंजाम तक पहुंचता दिख रहा है. सामूहिक दुष्‍कर्म व हत्‍या के इस मामले में दोषी मुकेश, पवन शर्मा, अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा को फांसी देने की तैयारी हो रही है. सात साल पहले हुए इस जघन्य कांड में न्याय को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई है. दोषी करार चारों गुनाहगारों को बक्सर जेल में बने फंदे पर लटकाया जाएगा.

Web Title: Nirbhaya rape case: Ropes prepared in Buxar Jail were sent to Tihar Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे