निर्भया मामला: केजरीवाल के दावे पर निर्भया की मां ने कहा- ये गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया, जो काम जेल व सरकार को करना चाहिए वो हमने किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 08:49 AM2020-01-18T08:49:52+5:302020-01-18T08:49:52+5:30

निर्भया की मां ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया, 7 साल हो गए घटना हुए, 2.5 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए लेकिन सरकार व जेल प्रशासन की सुस्ती की वजह से इतना समय लगा है।

Nirbhaya case: On Kejriwal's claim, Nirbhaya's mother said - it is wrong that he worked on time, the work that the jail and government should do, we did | निर्भया मामला: केजरीवाल के दावे पर निर्भया की मां ने कहा- ये गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया, जो काम जेल व सरकार को करना चाहिए वो हमने किया

निर्भया मामला: केजरीवाल के दावे पर निर्भया की मां ने कहा- ये गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया, जो काम जेल व सरकार को करना चाहिए वो हमने किया

Highlightsनिर्भया की मां का केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें आरंभ हो गईं जिन्हें खुद आशा ने खारिज कर दिया।आशा देवी ने कहा, ‘‘मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई। पता नहीं कहां से ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं।’’

निर्भया मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे पर निर्भया की मां ने जवाब दिया है। केजरीवाल के दावे का पलटवार करते हुए निर्भया की मां ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया, 7 साल हो गए घटना हुए, 2.5 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए, 18 महीने हो गए रिव्यू पेटिशन खारिज हुए, जो काम जेल को, सरकार को करना चाहिए था वो हमने किया।

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद की एक टिप्पणी से शुक्रवार को निर्भया की मां आशा देवी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें आरंभ हो गईं जिन्हें खुद आशा ने खारिज कर दिया।

आजाद ने एक पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ऐ मां तुझे सलाम। आशा देवी जी आपका स्वागत है।’’ जिस ट्वीट को उन्होंने रिट्वीट किया था कि उसमें सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया था कि आशा देवी नयी दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।

2012 की दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मां आशा देवी ने उन खबरों के आधार पर कहा कि कांग्रेस उन्हें दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट पर मैदान में उतार सकती है। मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है। मैं केवल अपनी बेटी के लिए न्याय और दोषियों को फांसी देना चाहता हूं।

इससे जुड़ी चर्चा शुरू होने के बाद आशा देवी ने कहा, ‘‘मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई। पता नहीं कहां से ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिलने पर क्या वह तैयार होंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।’’ दूसरी तरफ, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि नयी दिल्ली सीट पर उम्मीदवार को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। 

English summary :
Nirbhaya case: On Kejriwal's claim, Nirbhaya's mother said - it is wrong that he worked on time, the work that the jail and government should do, we did


Web Title: Nirbhaya case: On Kejriwal's claim, Nirbhaya's mother said - it is wrong that he worked on time, the work that the jail and government should do, we did

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे