तमिलनाडु: नीट एग्जाम में फेल होने के डर से 19 वर्षीय लड़का ने किया सुसाइड, दो बार पहले भी परीक्षा दे चुका था...

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 12, 2021 07:19 PM2021-09-12T19:19:45+5:302021-09-12T19:52:59+5:30

नीट-पीजी के लिए 1,66,259 प्रतिभागी उपस्थित हुए और परीक्षा के सुरक्षित संचालन के लिए सभी को फेस शील्ड, मास्क और हैंड सैनिटाइजर सहित बचाव की सामग्री प्रदान की गई।

Nineteen-year-old NEET aspirant found dead at home Salem kills before exam | तमिलनाडु: नीट एग्जाम में फेल होने के डर से 19 वर्षीय लड़का ने किया सुसाइड, दो बार पहले भी परीक्षा दे चुका था...

मृतक सलेम के मेट्टूर के निकट कुलैयूर निवासी एस धनुष (19) का है।

Highlightsनीट-स्नातक, 2021 के लिए परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। नीट परीक्षा में सफल नहीं होने के कारण सुसाइड कर ली। 

सलेम: तमिलनाडु के सलेम में शनिवार की रात 19 साल के लड़के ने सुसाइड कर लिया।  19 वर्षीय मेडिकल उम्मीदवार ने रविवार को NEET परीक्षा से कुछ घंटे पहले अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

तमिनाडु के सलेम जिले के एक गांव के रहने वाले 19 वर्षीय लड़के ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा से चंद घंटे पहले रविवार को आत्महत्या कर ली। वह तीसरी बार इस परीक्षा में शामिल होने वाला था। मेत्तूर रेंज के एक पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘ लड़के की मां ने उसे तड़के तीन बजकर करीब 45 मिनट पर घर में फंदे से लटका पाया और इसके बाद परिवार ने हमें सूचना दी।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कोई सुसाइड नोट मिला है, पुलिस अधिकारी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और बताया कि लड़का तीसरी बार परीक्षा देने वाला था, क्योंकि इससे पहले दो बार वह उसमें पास नहीं हो सका था। उन्होंने बताया कि कोझाइयूर गांव के रहने वाले धनुष का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

धनुष अपने परिवार के साथ कुलैयूर में रहता था। पुलिस ने कहा कि उसने 2019 में बारहवीं कक्षा पूरी की थी और पिछले दो वर्षों से नीट परीक्षा पास करने का प्रयास किया था। धनुष 11 सितंबर की देर रात तक परीक्षा में सफल होने के अपने तीसरे प्रयास की तैयारी कर रहा था।

जब उसके माता-पिता 12 सितंबर को तड़के उसे जगाने गए, तो उन्होंने उसे मृत पाया। करुमलाईकुडल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव को मेत्तूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया। करुमलाईकुडल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

देश भर में आयोजित नीट-पीजी की प्रवेश परीक्षा में 1.6 लाख प्रतिभागी शामिल हुए

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के तहत स्नातकोत्तर (पीजी) की परीक्षा शनिवार को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए देश के 270 शहरों में 679 केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें 1.6 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा की तिथि दो बार बदली गयी।

शुरू में नीट-पीजी की परीक्षा 10 जनवरी को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 स्थिति के कारण इसके लिए 18 अप्रैल का समय र्निर्धारित किया गया था। प्रोफेसर लाल ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आदेश पर कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इसकी तिथि में फिर से बदलाव किया गया।

Web Title: Nineteen-year-old NEET aspirant found dead at home Salem kills before exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे