जिस रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी बेचा करते थे चाय, गोयल ने दिया तोहफा, नौ ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों की शुरुआत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 15, 2019 08:30 PM2019-10-15T20:30:16+5:302019-10-15T20:32:31+5:30

गोयल ने कहा कि रेलवे ने बिना किसी अतिरिक्त निवेश के नौ ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों की शुरुआत की है और यह मौजूद संसाधनों के अधिकतम इस्तेमाल का एक उदाहरण है। रेल मंत्री ने कहा,‘‘ बिना किसी खर्च के, बिना किसी निवेश के हमने उपलब्ध संसाधनों से इन नौ ट्रेनों की शुरुआत की है....इन ट्रेनों में से एक वडनगर से मेहसाणा जाती है।

Nine 'Seva Service' trains started at the railway station where PM Modi sold tea, Goyal gave the gift | जिस रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी बेचा करते थे चाय, गोयल ने दिया तोहफा, नौ ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों की शुरुआत

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,हर्षवर्धन,सांसद मीनाक्षी लेखी समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

Highlightsवडनगर स्टेशन में चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया और वडनगर को मेहसाणा से जोड़ कर रेलवे ने आज प्रधानमंत्री को तोहफा दिया है। नौ ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों में से दिल्ली से शामली, भुवनेश्वर से नयागढ़ कस्बा, मुरकोंगसेलेक से डिब्रूगढ़ तथा कोयंबटूर से पलानी के बीच ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे कस्बों को बड़े शहरों से जोड़ने वाली नौ ट्रेनों को मंगलवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और कहा कि इनमें से एक वडनगर-मेहसाणा ट्रेन रेलवे की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तोहफा है क्योंकि मोदी शुरुआती दिनों में वडनगर स्टेशन पर चाय बेचा करते थे।

गोयल ने कहा कि रेलवे ने बिना किसी अतिरिक्त निवेश के नौ ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों की शुरुआत की है और यह मौजूद संसाधनों के अधिकतम इस्तेमाल का एक उदाहरण है। रेल मंत्री ने कहा,‘‘ बिना किसी खर्च के, बिना किसी निवेश के हमने उपलब्ध संसाधनों से इन नौ ट्रेनों की शुरुआत की है....इन ट्रेनों में से एक वडनगर से मेहसाणा जाती है।

वडनगर स्टेशन में चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया और वडनगर को मेहसाणा से जोड़ कर रेलवे ने आज प्रधानमंत्री को तोहफा दिया है।’’ नौ ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों में से दिल्ली से शामली, भुवनेश्वर से नयागढ़ कस्बा, मुरकोंगसेलेक से डिब्रूगढ़ तथा कोयंबटूर से पलानी के बीच ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

वहीं, वडनगर से मेहसाणा, असरया से हिम्मतनगर,करूर से सलेम, यशवंतपुर से तुमकुर,कोयंबटूर से पोल्लाची के बीच ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी। कोटा-झालावाड़ के बीच सेवा सर्विस ट्रेन का उद्घाटन फिलहाल रोक दिया गया है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,हर्षवर्धन,सांसद मीनाक्षी लेखी समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

Web Title: Nine 'Seva Service' trains started at the railway station where PM Modi sold tea, Goyal gave the gift

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे