बंगाल में महिला के पेट में 5 -10 रुपये के नब्बे सिक्के, चेन, नाक का बालियां, झुमके, चूड़ियां, पायल, कड़ा और घड़ियां निकले

By भाषा | Published: July 25, 2019 01:31 PM2019-07-25T13:31:13+5:302019-07-25T13:31:13+5:30

बिस्वास ने सर्जरी के बाद कहा, ‘‘आभूषण ज्यादातर तांबे और पीतल के थे, लेकिन इनमें कुछ सोने के गहने भी थे।’’ महिला की मां ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि मारग्राम गांव में उसके घर से गहने गायब हो रहे हैं, लेकिन जब भी परिवार उससे पूछताछ करता था, तो वह रोने लगती थी।

Nine coins, chains, nose earrings, earrings, bangles, anklets, rings and watches of 5-10 rupees in the womb of woman in Bengal came out | बंगाल में महिला के पेट में 5 -10 रुपये के नब्बे सिक्के, चेन, नाक का बालियां, झुमके, चूड़ियां, पायल, कड़ा और घड़ियां निकले

महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक सप्ताह तक उसकी जांच करने के बाद उसकी सर्जरी की। 

Highlightsमां ने कहा, ‘‘मेरी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से वह हर बार भोजन करने के बाद उल्टी कर रही थी।’’उसने बताया कि उसकी बेटी अपने भाई की दुकान से सिक्के लाई थी।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में मानसिक रूप से बीमार एक महिला के पेट से 1.5 किलोग्राम से अधिक गहने और सिक्के निकाले गए। एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी।

रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ बिस्वास ने कहा कि 26 वर्षीय महिला के पेट में 5 रुपये और 10 रुपये के नब्बे सिक्के, चेन, नाक का बालियां, झुमके, चूड़ियाँ, पायल, कड़ा और घड़ियाँ पाए गए।

बिस्वास ने सर्जरी के बाद कहा, ‘‘आभूषण ज्यादातर तांबे और पीतल के थे, लेकिन इनमें कुछ सोने के गहने भी थे।’’ महिला की मां ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि मारग्राम गांव में उसके घर से गहने गायब हो रहे हैं, लेकिन जब भी परिवार उससे पूछताछ करता था, तो वह रोने लगती थी।

उसकी मां ने कहा, ‘‘मेरी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से वह हर बार भोजन करने के बाद उल्टी कर रही थी।’’ उसने बताया कि उसकी बेटी अपने भाई की दुकान से सिक्के लाई थी। उसकी मां ने कहा, ‘‘हम उस पर नजर रखते थे। किसी तरह वह इन सभी को निगल गयी। वह दो महीने तक बीमार रही। हम उसे कई निजी डॉक्टरों के पास ले गए और उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।’’

बाद में, महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक सप्ताह तक उसकी जांच करने के बाद उसकी सर्जरी की। 

Web Title: Nine coins, chains, nose earrings, earrings, bangles, anklets, rings and watches of 5-10 rupees in the womb of woman in Bengal came out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे