NILAMBUR kerala By-Election Result: 7687 वोट से आगे यूडीएफ, केरल में एलडीएफ को लगेगा झटका

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 23, 2025 11:29 IST2025-06-23T11:28:22+5:302025-06-23T11:29:33+5:30

NILAMBUR kerala By-Election Result: मतगणना के शुरुआती रुझानों में यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत को मामूली बढ़त मिल रही है। 7687 वोट से यूडीएफ आगे है। 

NILAMBUR By-Election Result live 2025 UDF ahead with 7687 votes, LDF will face setback in Kerala ARYADAN SHOUKATH 48710 | NILAMBUR kerala By-Election Result: 7687 वोट से आगे यूडीएफ, केरल में एलडीएफ को लगेगा झटका

NILAMBUR kerala By-Election Result

HighlightsNILAMBUR kerala By-Election Result: सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई।NILAMBUR kerala By-Election Result: ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती की गई।NILAMBUR kerala By-Election Result: सीट पर 19 जून को मतदान हुआ था।

NILAMBUR kerala By-Election Result: उत्तरी केरल में नीलांबुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को मतों की गिनती शुरू हो गई, जहां सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और कांग्रेस पार्टी नीत विपक्षी दलों के गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच कड़ा मुकाबला है। मतगणना सुबह आठ बजे चुंगथारा मार्थोमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई। मतगणना के शुरुआती रुझानों में यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत को मामूली बढ़त मिल रही है। 7687 वोट से यूडीएफ आगे है। 

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, उसके बाद सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की गई। इस सीट पर 19 जून को मतदान हुआ था। चुनाव के दौरान 263 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 19 दौर में मतगणना होगी। नीलांबुर सीट विधायक पी. वी. अनवर के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी।

Web Title: NILAMBUR By-Election Result live 2025 UDF ahead with 7687 votes, LDF will face setback in Kerala ARYADAN SHOUKATH 48710

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे