राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक

By भाषा | Published: January 24, 2021 05:10 PM2021-01-24T17:10:40+5:302021-01-24T17:10:40+5:30

Night temperatures above normal in most parts of Rajasthan | राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक

जयपुर, 24 जनवरी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है । प्रदेश में शनिवार की रात भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे सर्द स्थान रहा ।

हालांकि राज्य के एकमात्र पवर्तीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में रात का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार बाकी इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री से 12.7 डिग्री के बीच रहा और कई स्थानों पर कहरा भी छाया रहा ।

विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान झुंझुनू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व नागौर जिलों में शीत व अति शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही इस दौरान इन जिलों के अलावा जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व जोधपुर जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Night temperatures above normal in most parts of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे