किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे 40 लोगों को NIA का समन! विदेशी फंडिंग की जांच, किसानों बोले- साजिश है

By नितिन अग्रवाल | Published: January 18, 2021 07:59 AM2021-01-18T07:59:43+5:302021-01-18T10:01:11+5:30

एनआईए की से समन भेजे जाने की बात पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और उनके भाई, किसान नेता बलदेव सिरसा ने स्वीकार की है। किसान 19 तारीख को सरकार के साथ होने वाली बैठक में इस मुद्दे को उठा सकते हैं।

NIA summons 40 people supporting farmers protest for foreign funding farmers claims conspiracy | किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे 40 लोगों को NIA का समन! विदेशी फंडिंग की जांच, किसानों बोले- साजिश है

किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे 40 लोगों को NIA का समन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और उनके भाई ने NIA का नोटिस मिलने की पुष्टि की हैकिसान नेता इसे बदले की भावना में की गई कार्रवाई करार दे रहे हैं, 19 को सरकार के साथ बातचीत में उठ सकता है मुद्दा26 जनवरी को देखते हुए भी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई, कई जगह लगाए गए वांछित आतंकियों के पोस्टर

नई दिल्ली:किसान आंदोलन में तथाकथित विदेशी फंडिंग को लेकर एनआईए की जांच को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. एनआईए ने आंदोलन का समर्थन कर रहे 40 लोगों और एनजीओ को समन जारी किया है.

नोटिस जिन लोगों को जारी किए गए हैं उनमें पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और उनके भाई, किसान नेता बलदेव सिरसा शामिल हैं. उन्होंने एनआईए के नोटिस की पुष्टि की है. सिद्धू ने इसे आंदोलन को तोड़ने की सरकार की साजिश करार दिया.

वामपंथी किसान नेता हन्नान मोल्ला ने भी इसे सरकार की बदले की भावना में की गई कार्रवाई कहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के जनआंदोलन में मदद कर रहे लोगों को देशद्रोही करार देने की कोशिश हो रही है. 19 को सरकार के साथ होने वाली वार्ता में इस मुद्दे को उठाया जाएगा.

दिसंबर से ही जारी है जांच

कई खालिस्तानी समर्थक संगठन पिछले एक महीने से भी अधिक समय से खुफिया एंजेसियों के रडार पर हैं. 12 दिसंबर को गृह मंत्रालय की बैठक में ए़नआईए, सीबीआई, ईडी और दूसरी खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए.

दिल्ली में आंतंकियों के पोस्टर

किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग को लेकर एनआईए ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने भी कमर कस ली है. राजधानी दिल्ली में कई जगह वांछित आतंकियों के पोस्टर लगाए गए.

कई खालिस्तानी समर्थक प्रतिबंधित संगठनों और कई पाकिस्तानी आंतकियों के चेहरे भी हैं. सिख फॉर जस्टिस, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान लिबरेशन और बब्बर खासला इंटरनेशनल के आंतिकयों की तस्वीरें हैं. आंतकियों के बारे में सूचना देने की अपील के साथ ही पहचान गुप्त रखने का आश्वासन दिया गया है.

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में सतर्कता बढ़ाई

सिख फॉर जस्टिस के लालकिले पर झंडा फहराने और ढाई लाख डॉलर के इनाम के ऐलान के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है.

दिल्ली पुलिस के एसीपी सिद्धार्थ जैन के अनुसार आतंकी संगठनों के राष्ट्रीय पर्व में बाधा डालने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. लिहाजा नई दिल्ली क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है. 

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए 15 साल से छोटे बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी. केवल पास वाले लोगों को परेड़ में एंट्री की अनुमति होगी. लोगों को पहचानपत्र साथ रखने को कहा गया है. पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.

Web Title: NIA summons 40 people supporting farmers protest for foreign funding farmers claims conspiracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे