एनआईए ने यूरेनियम जब्ती के बारे में मुंबई एटीएस से जानकारी मांगी

By भाषा | Published: May 7, 2021 05:49 PM2021-05-07T17:49:55+5:302021-05-07T17:49:55+5:30

NIA seeks information from Mumbai ATS about uranium seizure | एनआईए ने यूरेनियम जब्ती के बारे में मुंबई एटीएस से जानकारी मांगी

एनआईए ने यूरेनियम जब्ती के बारे में मुंबई एटीएस से जानकारी मांगी

मुंबई, सात मई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने करीब 21.30 करोड़ रुपये मूल्य के सात किलोग्राम से अधिक यूरेनियम की जब्ती के बारे में महाराष्ट्र एटीएस से विस्तृत जानकारी मांगी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया।

अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की नागपाड़ा इकाई ने बुधवार रात दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 7.100 किलोग्राम यूरेनियम जब्त किया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान यह पता चला कि अत्यधिक-रेडियोधर्मी पदार्थ की शुद्धता 90 प्रतिशत से अधिक है।’’

उन्होंने कहा कि एटीएस यूरेनियम के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह एक संवेदनशील मामला है, इसलिए एनआईए ने यूरेनियम जब्ती के बारे में एटीएस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी।’’

अधिकारी ने बताया कि तदनुसार, एटीएस ने शुक्रवार को प्राथमिकी की एक प्रति एनआईए अधिकारियों को दी और मामले से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी भी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि एनआईए भी मामले की जांच शुरू कर रही है या नहीं।

एक अन्य अधिकारी ने पहले कहा था कि जब्त यूरेनियम को विश्लेषण के लिए ट्रॉम्बे स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) भेजा गया था और अनुसंधान केंद्र से प्राप्त रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि पदार्थ प्राकृतिक यूरेनियम है, जो ‘‘अत्यधिक रेडियोधर्मी और मानव जीवन के लिए खतरनाक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA seeks information from Mumbai ATS about uranium seizure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे